ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: अराजक तत्वों ने वाहनों में की तोड़फोड़, 'खाकी' की सुस्त चाल से व्यापारियों में रोष - क्राइम न्यूज

विजय नगर व पुराने देवल में इन दिनों अपराधियों का बोलबाल है. आरोपियों ने बीती रात आठ वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए एक दुकान में सेंधमारी की. वहीं बढ़ती घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है.

vandalize
तोड़फोड़
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 6:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय से सटे बाजार विजय नगर व पुराने देवल में बीती रात अज्ञात व्यक्तियों ने आठ वाहनों में तोड़फोड़ की. जिसमें दो मैक्स वाहन और आठ छोटी कारें शामिल हैं, जबकि एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी और सामान पर भी हाथ साफ किया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह भी विजयनगर में चार दुकानों के ताले तोड़े गये थे. जिसमें चोर सामान के साथ नगदी को उड़ा ले गये थे, जिसके बाद अगस्त्यमुनि थाने में इस घटना की शिकायत भी की गई थी, मगर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से लोगों में खासा आक्रोश है.

तोड़फोड़

व्यापारियों का आरोप है कि शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस गम्भीर नहीं है. अगस्त्यमुनि-विजयनगर और आस-पास के कस्बों में अज्ञात बदमाशों पर नजर रखने वाली 'तीसरी आंख' में भी लापरवाही का मोतियाबिंद पड़ा हुआ है.

आलम यह है कि शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पडे़ हुए हैं. ऐसे में कैसे अराजक तत्वों पर नजर रखी जायेगी? बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस भी रात को गश्त नहीं मारती है, जिसका परिणाम लगातार चोरी की घटनाओं और वाहनों को क्षति पहुंचाने के रूप में सामने आ रहा है.

उधर नगर पंचायत ने भी शहर के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई हुई हैं, जिससे अराजक तत्व आसानी से शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से तंग आकर अब अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल पुलिस की सुस्त कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बना रहा है. अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कोठियाल ने कहा कि डेढ़ सप्ताह के भीतर ये दूसरी घटना है, जिसमें व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: कैसे परवान चढ़ेगी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम? 'भगवान' भरोसे आंकड़े

उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद बड़ी मुश्किल से यहां के लोग उभर रहे हैं. बैंक से कर्ज लेकर कोई वाहन तो कोई दुकान चलाकर अपनी रोजी- रोटी का जुगाड़ कर रहा है, लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाने से व्यापारी कर्ज तले दब रहा है. ऐसा लगता है अगस्त्यमुनि-विजयनगर में सुरक्षा का भारी अभाव हो गया है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय से सटे बाजार विजय नगर व पुराने देवल में बीती रात अज्ञात व्यक्तियों ने आठ वाहनों में तोड़फोड़ की. जिसमें दो मैक्स वाहन और आठ छोटी कारें शामिल हैं, जबकि एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी और सामान पर भी हाथ साफ किया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह भी विजयनगर में चार दुकानों के ताले तोड़े गये थे. जिसमें चोर सामान के साथ नगदी को उड़ा ले गये थे, जिसके बाद अगस्त्यमुनि थाने में इस घटना की शिकायत भी की गई थी, मगर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से लोगों में खासा आक्रोश है.

तोड़फोड़

व्यापारियों का आरोप है कि शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस गम्भीर नहीं है. अगस्त्यमुनि-विजयनगर और आस-पास के कस्बों में अज्ञात बदमाशों पर नजर रखने वाली 'तीसरी आंख' में भी लापरवाही का मोतियाबिंद पड़ा हुआ है.

आलम यह है कि शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पडे़ हुए हैं. ऐसे में कैसे अराजक तत्वों पर नजर रखी जायेगी? बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस भी रात को गश्त नहीं मारती है, जिसका परिणाम लगातार चोरी की घटनाओं और वाहनों को क्षति पहुंचाने के रूप में सामने आ रहा है.

उधर नगर पंचायत ने भी शहर के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई हुई हैं, जिससे अराजक तत्व आसानी से शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से तंग आकर अब अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल पुलिस की सुस्त कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बना रहा है. अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कोठियाल ने कहा कि डेढ़ सप्ताह के भीतर ये दूसरी घटना है, जिसमें व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ेंः देहरादून: कैसे परवान चढ़ेगी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम? 'भगवान' भरोसे आंकड़े

उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद बड़ी मुश्किल से यहां के लोग उभर रहे हैं. बैंक से कर्ज लेकर कोई वाहन तो कोई दुकान चलाकर अपनी रोजी- रोटी का जुगाड़ कर रहा है, लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाने से व्यापारी कर्ज तले दब रहा है. ऐसा लगता है अगस्त्यमुनि-विजयनगर में सुरक्षा का भारी अभाव हो गया है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Intro:केदारनाथ हाईवे के विजयनगर में आठ वाहनों से तोड़ फोड, एक दुकान का तोड़ा ताला, पुलिस सोया है चैन की नींद
पुलिस के खिलाफ व्यापारी करेंगे चक्का जाम और आन्दोलन
रूद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय से सटा बाजार विजय नगर व पुराने देवल में अज्ञात व्यक्तियों ने आठ वाहनों से तोड फोड की। जिसमें दो मैक्स वाहन और आठ छोटी कारे शामिल हैं। जबकि एक दुकान का ताला तोडकर नगदी और सामान पर भी हाथ साफ किया गया है।

Body:बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह भी विजयनगर में चार दुकानों के ताले तोड़े गये थे, जिसमें चोर सामान के साथ नगदी को उडा ले गये थे, जिसके बाद अगस्त्यमुनि थाने में इस घटना की शिकायत भी की गई थी मगर पुलिस कार्रवाई करने के बजाय चैद की नींद सो रही है। व्यापारियों का आरोप है की शहर की सुरक्षा को लेकर यहां की पुलिस गम्भीर नहीं है। अगस्त्यमुनि-विजयनगर और आस पास के कस्बों में अज्ञात व बदमाशों पर नजर रखने वाली तीसरी आँख में भी लापरवाही का मोतियाबिंद पडा हुआ है, आलम यह है कि शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पडे हुए हैं। ऐसे में कैसे अराजकतत्वों पर नजर रखी जायेगी? बडा सवाल यह भी है कि पुलिस भी रात को गश्त नहीं मारती है, जिसका परिणाम लगातार चोरी की घटनाओं और वाहनों को क्षति पहुचाने के रूप में सामने आ रहा है। उधर नगर पंचायत ने भी शहर के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई हुई हैं, जिससे अराजकतत्व आसानी से शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से तंग आकर अब अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल पुलिस की सुस्त कार्यवाई के खिलाफ आन्दोलन की रणनीति बना रहा है। अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कोठियाल ने कहा कि डेढ़ सप्ताह के भीतर ये दूसरी घटना है जिसमें व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद बडी मुश्किल से यहां के लोग उभर रहे हैं, बैंक से कर्ज लेकर कोई गाडी तो कोई दुकान चलाकर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ कर रहा है, लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाने से व्यापारी कर्ज तले दब रहा है। ऐसा लगता है अगस्त्यमुनि-विजयनगर में सुरक्षा का भारी अभाव हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के खिलाफ चक्का जाम के साथ आन्दोलन किया जायेगा।Conclusion:
Last Updated : Dec 14, 2019, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.