ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में सीडीओ ने जताई नाराजगी, बैंको को प्रगति लाने के दिए निर्देश

रुद्रप्रयाग की प्रगति रिपोर्ट में सीडी रेशियो न्यूज होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई है. वहीं, अगली बैठक तक बैंको को प्रगति लाने के निर्देश दिए है.

rudraprayag
सीडीओं की मीटिंग
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:47 PM IST

रुद्रप्रयाग: विकास भवन सभागार में सीडीओ मनविंदर कौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति और जिला परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने रुद्रप्रयाग के सीडी रेशियो न्यून मात्र 20 प्रतिशत होने पर नाराजगी जताया है. सीडीओ ने कहा कि अगली बैठक तक बैंको को प्रगति लाने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि बैंकर द्वारा सरकारी योजना के क्रियान्वयन में सहयोग नहीं दिया जा रहा है. सरकारी योजना से जनता को लाभान्वित करने में अपना सहयोग नहीं दिया जाता है. ऐसे बैंकरों को सरकारी योजनाओं के खाते नहीं दिए जाएंगे.

दरअसल, सीडीओ ने मनविंदर कौर की अध्यक्षता में बैंकर को बीसी (बिजनस कॉरेस्पांडेंट) करने में दिक्कत आ रही है. इसके समाधान के लिए ग्राम्य विकास विभाग को बैंकिंग क्राइटेरिया को पूरा करने वाले गांव के कुशल युवा को चिन्हित किया जाए. वहीं, बैंक सूची अगली बैठक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, एनआरएलएम आदि योजनाओं में प्रत्येक बैंकर को योजना वार आवश्यक दस्तावेजों की सूची की जानकारी लीड बैंक अधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही है.

पढ़ें: 'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आवेदक से आवेदन कराते समय समस्त दस्तावेजों की जांच के बाद ही बैंक को भेजा जाएगा. इससे विभागों के टारगेट भी प्राप्त हो जाएंगे और विभाग द्वारा टारगेट को पूरा करने के लिए बैंक को समय सारी ऐप्लिकेशन भेजकर कर फॉलो अप किया जा सकेगा.

रुद्रप्रयाग: विकास भवन सभागार में सीडीओ मनविंदर कौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति और जिला परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने रुद्रप्रयाग के सीडी रेशियो न्यून मात्र 20 प्रतिशत होने पर नाराजगी जताया है. सीडीओ ने कहा कि अगली बैठक तक बैंको को प्रगति लाने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि बैंकर द्वारा सरकारी योजना के क्रियान्वयन में सहयोग नहीं दिया जा रहा है. सरकारी योजना से जनता को लाभान्वित करने में अपना सहयोग नहीं दिया जाता है. ऐसे बैंकरों को सरकारी योजनाओं के खाते नहीं दिए जाएंगे.

दरअसल, सीडीओ ने मनविंदर कौर की अध्यक्षता में बैंकर को बीसी (बिजनस कॉरेस्पांडेंट) करने में दिक्कत आ रही है. इसके समाधान के लिए ग्राम्य विकास विभाग को बैंकिंग क्राइटेरिया को पूरा करने वाले गांव के कुशल युवा को चिन्हित किया जाए. वहीं, बैंक सूची अगली बैठक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, एनआरएलएम आदि योजनाओं में प्रत्येक बैंकर को योजना वार आवश्यक दस्तावेजों की सूची की जानकारी लीड बैंक अधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही है.

पढ़ें: 'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आवेदक से आवेदन कराते समय समस्त दस्तावेजों की जांच के बाद ही बैंक को भेजा जाएगा. इससे विभागों के टारगेट भी प्राप्त हो जाएंगे और विभाग द्वारा टारगेट को पूरा करने के लिए बैंक को समय सारी ऐप्लिकेशन भेजकर कर फॉलो अप किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.