ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में कार हादसे में एक की मौत 4 लोग घायल, हिमाचल प्रदेश के हैं सभी यात्री - Rudraprayag Latest News

तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में (Road accident at Tilwara Mayali) एक अल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

Rudraprayag Road Accident
Rudraprayag Road Accident
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:05 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 3:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त (Road accident at Tilwara Mayali) हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

बता दें कि बीती रात सवा 12 बजे के करीब तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर मयाली से आ रही आ रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर पंय्याताल में लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. इसके बाद आस-पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आपदा प्रबंधन विभाग व एसडीआरएफ को सूचना दी. इसके बाद डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क में लाया गया, जबकि घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में पांच लोग सवार थे. घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वाहन में सवार चार लोग हिमांचल प्रदेश व मृत उत्तर प्रदेश का रहने वाले है.

पढ़ें-यमुनोत्री हाईवे पर अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराया वाहन, बाल-बाल बचे यात्री

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात को तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर अल्टो कार संख्या एचपी 12k-4864 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच लोग सवार थे. घटना में वीरू गिरि (30) निवासी यूपी की मौके पर मौत हो गई. जबकि दिलेर सिंह (32) पुत्र गुलजार उम्र निवासी मध्यबाड़ा हिमाचल प्रदेश, राहुल पुत्र मोहन लाला, मनप्रीत (18) पुत्र बलवंत व बलवीर सिंह पुत्र गुरूवंश घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

रुद्रप्रयाग: पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त (Road accident at Tilwara Mayali) हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

बता दें कि बीती रात सवा 12 बजे के करीब तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर मयाली से आ रही आ रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर पंय्याताल में लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. इसके बाद आस-पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आपदा प्रबंधन विभाग व एसडीआरएफ को सूचना दी. इसके बाद डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क में लाया गया, जबकि घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में पांच लोग सवार थे. घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वाहन में सवार चार लोग हिमांचल प्रदेश व मृत उत्तर प्रदेश का रहने वाले है.

पढ़ें-यमुनोत्री हाईवे पर अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराया वाहन, बाल-बाल बचे यात्री

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात को तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर अल्टो कार संख्या एचपी 12k-4864 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच लोग सवार थे. घटना में वीरू गिरि (30) निवासी यूपी की मौके पर मौत हो गई. जबकि दिलेर सिंह (32) पुत्र गुलजार उम्र निवासी मध्यबाड़ा हिमाचल प्रदेश, राहुल पुत्र मोहन लाला, मनप्रीत (18) पुत्र बलवंत व बलवीर सिंह पुत्र गुरूवंश घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jun 18, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.