ETV Bharat / state

पूर्व CM त्रिवेंद्र के विरोध के बाद केदारनाथ पहुंचे सुबोध उनियाल, तीर्थ पुरोहितों से की ये अपील - त्रिवेंद्र रावत का विरोध

बीती रोज केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का तीर्थ पुरोहितों ने जमकर विरोध किया था. उन्हें दर्शन तक करने नहीं दिया गया. इस घटना के एक दिन बाद ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल केदारनाथ पहुंचे और तीर्थ पुरोहितों से वार्ता की.

Subodh uniyal
सुबोध उनियाल
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 7:06 PM IST

रुद्रप्रयागः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के केदारनाथ में विरोध के बाद मंगलवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल केदार धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर वार्ता की. उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों की जो भी मांग है, उस पर कार्रवाई चल रही है. तीर्थ पुरोहितों को संयम रखने की जरूरत है. जल्द ही सरकार इस मसले का समाधान कर देगी.

बता दें कि सोमवार यानी 1 नवंबर को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केदारनाथ धाम पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर पूर्व सीएम का तीर्थ पुरोहितों ने जोरदार विरोध किया. उन्हें मंदिर तक जाने ही नहीं दिया गया और सरस्वती पुल से उन्हें लौटा दिया. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का घेराव किया और उनके सामने लेट गए. काफी समझाने पर तीर्थ पुरोहित माने और दोनों नेताओं को दर्शन के लिए जाने दिया.

केदारनाथ पहुंचे सुबोध उनियाल.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की 'No Entry'- पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे

पूर्व सीएम के साथ घटी घटना के एक दिन बाद ही मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल केदारनाथ धाम पहुंचे और उन्होंने केदार बाबा के दर्शन के बाद तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से कहा कि उनकी मांग पर सरकार ठोस कार्रवाई कर रही है. किसी भी समस्या का समाधान सौहादपूर्ण वार्ता में ही छिपा है. लोकतांत्रिक बातें सुनी जाएंगी. पुरोहितों की बातों पर निश्चित रूप से समाधान निकाला जाएगा. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के दौरे से पहले सरकार की उड़ी नींद! केदारनाथ में तीर्थ-पुरोहितों के विरोध ने बढ़ाई चिंता

रुद्रप्रयागः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के केदारनाथ में विरोध के बाद मंगलवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल केदार धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर वार्ता की. उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहितों की जो भी मांग है, उस पर कार्रवाई चल रही है. तीर्थ पुरोहितों को संयम रखने की जरूरत है. जल्द ही सरकार इस मसले का समाधान कर देगी.

बता दें कि सोमवार यानी 1 नवंबर को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केदारनाथ धाम पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर पूर्व सीएम का तीर्थ पुरोहितों ने जोरदार विरोध किया. उन्हें मंदिर तक जाने ही नहीं दिया गया और सरस्वती पुल से उन्हें लौटा दिया. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का घेराव किया और उनके सामने लेट गए. काफी समझाने पर तीर्थ पुरोहित माने और दोनों नेताओं को दर्शन के लिए जाने दिया.

केदारनाथ पहुंचे सुबोध उनियाल.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की 'No Entry'- पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे

पूर्व सीएम के साथ घटी घटना के एक दिन बाद ही मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल केदारनाथ धाम पहुंचे और उन्होंने केदार बाबा के दर्शन के बाद तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से कहा कि उनकी मांग पर सरकार ठोस कार्रवाई कर रही है. किसी भी समस्या का समाधान सौहादपूर्ण वार्ता में ही छिपा है. लोकतांत्रिक बातें सुनी जाएंगी. पुरोहितों की बातों पर निश्चित रूप से समाधान निकाला जाएगा. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के दौरे से पहले सरकार की उड़ी नींद! केदारनाथ में तीर्थ-पुरोहितों के विरोध ने बढ़ाई चिंता

Last Updated : Nov 2, 2021, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.