रुद्रप्रयाग: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों रुद्रप्रयाग जिले के दौरे पर हैं. सतपाल महाराज रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. सोमवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रुद्रप्रयाग जिले के लिए 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आगामी यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले एनएच को गड्डा मुक्त किया जाएगा. साथ ही जो भी भूस्खलन प्रभावित जोन हैं, उनका ट्रीटमेंट किया जाए.
इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. हालांकि कैबिनेट मंत्री ये स्वीकार भी किया है कि रुद्रप्रयाग जिले की सड़कें गड्डों से भरी पड़ी है. इसीलिए इन सड़कों को मरम्मत होनी बहुत जरूरी है. रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा से जुड़े विभागों की बैठक लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देश-विदेश से यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने सरकार का प्रयास है. इसके लिये सबसे पहले यहां की सड़कों की स्थिति को बेतहर किया जाना अति आवश्यक है.
पढ़ें- जान हथेली पर और पांव टूटे पुल पर, कभी भी हो सकती है कोई अनहोनी
उन्होंने कहा कि इस साल यात्रा सीजन में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उनको पहले ही दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिये अभी से युद्ध स्तर पर कार्य जारी हो गये हैं. एनएच विभाग को अप्रैल माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं. अप्रैल माह तक केदारनाथ हाईवे की बदहाल स्थिति को सुधारा जाए और चारधाम परियोजना के तहत जो भी कार्य होने हैं, उन्हें पूर्ण किया जाय. पढे़ं- कुमाऊं में गूंजने लगी बैठकी होली की स्वरलहरियां, 150 साल पुरानी है विरासत
साथ ही उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद की सड़कों की स्थिति बेहद ही दयनीय है. सड़कों की स्थिति सुधारने के लिये लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अधिक यात्रियों के आने से जो दिक्कतें पैदा हो जाती हैं. साथ ही चढ़ाई चढ़ने में बुजुर्ग यात्रियों को दिक्कतें होती हैं, इन चुनौतियों पर भी कार्य किया जा रहा है. इससे पूर्व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने छह करोड़ 25 लाख 62 हजार की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.