रुद्रप्रयाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकास भवन सभागार में बैठक ली. जहां उन्होंने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ब्रीफ किया. इस दौरान उन्होंने शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि मतदान प्रक्रिया में हर विकासखंड को जोन तथा सेक्ट्ररों में विभाजित करके हर सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट और जोन के लिये एक जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि अपने-अपने सम्बन्धित जोनल और सेक्ट्रर में शान्तिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहता है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में 36,277 प्रत्याशी मैदान में, 22,688 निर्विरोध निर्वाचित
मंगेश घिल्डियाल ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके अंर्तगत आने वाले मतदान केन्द्रों और मतदान स्थलों का भ्रमण कर उनके नाम और मतदाताओं की संख्या की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए एक टीम भावना के रूप में सभी को कार्य करना होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी परेशानी और संशय की स्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर समस्या का समाधान करा ले.