रुद्रप्रयाग: बीजेपी जोरशोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. शनिवार को बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी ने जिला महिला मोर्चा की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए नारा लगाया बीजेपी अबकी बार 60 के पार. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाए.
बैठक में महिला मोर्चा चुनाव प्रभारी नंदिनी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस विस चुनाव में भाजपा 60 सीटों पर जीत हासिल करेगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष खंडूरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के अंदर ऐतिहासिक कार्य किए हैं. केदारपुरी और बदरीनाथ धाम में पुनर्निर्माण, ऑल वेदर रोड के साथ ही रेल लाइन का काम बड़ी तेजी से चल रहा है.
पढ़ें- ...तो क्या धामी नहीं होंगे अगले CM?, विजय बहुगुणा बोले- BJP में रिपीट की परंपरा नहीं
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली क्रांतिकारी रही है. चाहे जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात हो या राम मंदिर बनाने की बात हो. प्रदेश सरकार ने महालक्ष्मी योजना, प्रधानों का मानदेय बढ़ाने, तीलू रौतेली और आंगनबाडी पुरस्कार की धनराशि बढ़ाने, महिला मंगल दल और युवक मंगल दल की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर कई कर्मचारियों को राहत दी है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की अपील भी की. पार्टी जिस भी कार्यकर्ता को टिकट दे, उसके पक्ष में पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ कार्य करने का आह्वान किया. ताकि जनपद में दो सीटों पर इस बार भाजपा का परचम लहरा सके.