ETV Bharat / state

Kedarnath Assembly Seat: शैलारानी सबसे अमीर प्रत्याशी, तो निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में केवल 10 हजार

केदारनाथ विधानसभा में भाजपा की उम्मीदवार शैलारानी रावत सबसे अमीर हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रेखा देवी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं. उनके पास नकद राशि नहीं है, जबकि बैंक में भी केवल 10 हजार रुपए हैं.

Kedarnath assembly
केदारनाथ विधानसभा सीट से प्रत्याशी.
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 12:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कुल 13 प्रत्याशियों में भाजपा की उम्मीदवार शैलारानी रावत सबसे अमीर हैं. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रेखा देवी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं. निर्दलीय सूरज सिंह सबसे युवा प्रत्याशी हैं तो भाजपा की शैलारानी रावत सबसे उम्रदराज प्रत्याशी हैं. निर्दलीय कुलदीप सिंह केवल आठवीं पास हैं तो पांच प्रत्याशी परास्नातक हैं, जबकि चार स्नातक तथा एक सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा लिए हुए हैं.

केदारनाथ विधानसभा में लगातार तेजी आ रही है, प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता एवं धन बल के साथ शराब भी मुद्दा बनता जा रहा है. हर प्रत्याशी एक दूसरे की योग्यता पर सवाल उठाकर अपने को सबसे श्रेष्ठ घोषित करने में तुले हैं. अब जक केवल एक सप्ताह का चुनाव-प्रचार ही बचा है तो हर प्रत्याशी अपने प्रचार तंत्र को और तीखा बनाने में लगे हैं.

शैलारानी अमीर प्रत्याशी: प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के समय दिए शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार शैलारानी रावत के पास कुल 58 लाख 92 हजार की चल संपत्ति एवं 2 करोड़ 20 लाख की अचल संपत्ति है. निर्दलीय कुलदीप रावत के पास कुल 58 लाख 89 हजार की चल संपत्ति एवं 1 करोड़ 25 लाख की अचल संपत्ति, जिसमें एक बीएमडब्लू कार भी है. कांग्रेस के मनोज रावत के पास 14 लाख रुपए की चल संपत्ति एवं 94 लाख की अचल संपत्ति है.

पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस ने की पार्टी नेताओं पर कार्रवाई, चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर हुआ एक्शन

आप के सुमंत तिवारी के पास 24 लाख रुपए की चल संपत्ति एवं 64 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. सुमन्त तिवारी पर 23 लाख रुपए देनदारी भी है. जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी रेखा देवी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं. उनके पास नकद राशि नहीं है, जबकि बैंक में भी केवल 10 हजार रुपए हैं. तीन लाख रुपए के जेवर हैं तथा अचल संपत्ति भी नहीं है. सपा के बद्रीश के पास नकद धनराशि तो नहीं है, मगर 12 लाख की अचल संपत्ति मौजूद है.

वहीं, निर्दलीय कुलदीप सिंह के पास 70 हजार की चल संपत्ति एवं 3 लाख 60 हजार की अचल संपत्ति है. निर्दलीय देवेश नौटियाल के पास एक लाख नकद एवं 27 हजार रुपए बैंक में है. इनके पास भी कोई अचल संपत्ति नहीं है.

पढ़ें-लालकुआं विधानसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के लिए राह नहीं आसान, टक्कर दे सकती हैं संध्या डालाकोटी

प्रत्याशियों की योग्यता: निर्दलीय कुलदीप सिंह केवल नौवीं पास हैं, जबकि दूसरे निर्दलीय कुलदीप रावत 8वीं पास हैं. रेखा देवी हाईस्कूल पास हैं तो निर्दलीय सूरज सिंह सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हैं. सपा के बद्रीश एवं कम्युनिस्ट प्रत्याशी राजाराम स्नातक हैं. जबकि कांग्रेस के मनोज रावत एवं निर्दलीय देवेश नौटियाल एमएससी पास हैं. उक्रांद के गजपाल रावत एवं बीएसपी के श्याम लाल एलएलबी हैं तो भाजपा की शैला रावत पीपुल्स पार्टी के मनोज तिनसोलिया एमए पास हैं.

केदारनाथ विधान सभा में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 26 वर्षीय निर्दलीय सूरज सिंह सबसे युवा प्रत्याशी हैं. निर्दलीय कुलदीप सिंह 36 वर्ष के हैं, जबकि सपा के बद्रीश 37, पीपुल्स पार्टी के मनोज तिनसोलिया 38, रेखा देवी 41, देवेश नौटियाल एवं कुलदीप रावत 47 वर्ष के हैं. जबकि, कांग्रेस के मनोज रावत 54, कम्युनिस्ट के राजाराम 59, बसपा के श्यामलाल 60, उक्रांद के गजपाल रावत 62 तथा भाजपा की प्रत्याशी शैलारानी रावत 65 वर्ष की हैं.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कुल 13 प्रत्याशियों में भाजपा की उम्मीदवार शैलारानी रावत सबसे अमीर हैं. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रेखा देवी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं. निर्दलीय सूरज सिंह सबसे युवा प्रत्याशी हैं तो भाजपा की शैलारानी रावत सबसे उम्रदराज प्रत्याशी हैं. निर्दलीय कुलदीप सिंह केवल आठवीं पास हैं तो पांच प्रत्याशी परास्नातक हैं, जबकि चार स्नातक तथा एक सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा लिए हुए हैं.

केदारनाथ विधानसभा में लगातार तेजी आ रही है, प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता एवं धन बल के साथ शराब भी मुद्दा बनता जा रहा है. हर प्रत्याशी एक दूसरे की योग्यता पर सवाल उठाकर अपने को सबसे श्रेष्ठ घोषित करने में तुले हैं. अब जक केवल एक सप्ताह का चुनाव-प्रचार ही बचा है तो हर प्रत्याशी अपने प्रचार तंत्र को और तीखा बनाने में लगे हैं.

शैलारानी अमीर प्रत्याशी: प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के समय दिए शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार शैलारानी रावत के पास कुल 58 लाख 92 हजार की चल संपत्ति एवं 2 करोड़ 20 लाख की अचल संपत्ति है. निर्दलीय कुलदीप रावत के पास कुल 58 लाख 89 हजार की चल संपत्ति एवं 1 करोड़ 25 लाख की अचल संपत्ति, जिसमें एक बीएमडब्लू कार भी है. कांग्रेस के मनोज रावत के पास 14 लाख रुपए की चल संपत्ति एवं 94 लाख की अचल संपत्ति है.

पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस ने की पार्टी नेताओं पर कार्रवाई, चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर हुआ एक्शन

आप के सुमंत तिवारी के पास 24 लाख रुपए की चल संपत्ति एवं 64 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. सुमन्त तिवारी पर 23 लाख रुपए देनदारी भी है. जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी रेखा देवी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं. उनके पास नकद राशि नहीं है, जबकि बैंक में भी केवल 10 हजार रुपए हैं. तीन लाख रुपए के जेवर हैं तथा अचल संपत्ति भी नहीं है. सपा के बद्रीश के पास नकद धनराशि तो नहीं है, मगर 12 लाख की अचल संपत्ति मौजूद है.

वहीं, निर्दलीय कुलदीप सिंह के पास 70 हजार की चल संपत्ति एवं 3 लाख 60 हजार की अचल संपत्ति है. निर्दलीय देवेश नौटियाल के पास एक लाख नकद एवं 27 हजार रुपए बैंक में है. इनके पास भी कोई अचल संपत्ति नहीं है.

पढ़ें-लालकुआं विधानसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के लिए राह नहीं आसान, टक्कर दे सकती हैं संध्या डालाकोटी

प्रत्याशियों की योग्यता: निर्दलीय कुलदीप सिंह केवल नौवीं पास हैं, जबकि दूसरे निर्दलीय कुलदीप रावत 8वीं पास हैं. रेखा देवी हाईस्कूल पास हैं तो निर्दलीय सूरज सिंह सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किए हैं. सपा के बद्रीश एवं कम्युनिस्ट प्रत्याशी राजाराम स्नातक हैं. जबकि कांग्रेस के मनोज रावत एवं निर्दलीय देवेश नौटियाल एमएससी पास हैं. उक्रांद के गजपाल रावत एवं बीएसपी के श्याम लाल एलएलबी हैं तो भाजपा की शैला रावत पीपुल्स पार्टी के मनोज तिनसोलिया एमए पास हैं.

केदारनाथ विधान सभा में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 26 वर्षीय निर्दलीय सूरज सिंह सबसे युवा प्रत्याशी हैं. निर्दलीय कुलदीप सिंह 36 वर्ष के हैं, जबकि सपा के बद्रीश 37, पीपुल्स पार्टी के मनोज तिनसोलिया 38, रेखा देवी 41, देवेश नौटियाल एवं कुलदीप रावत 47 वर्ष के हैं. जबकि, कांग्रेस के मनोज रावत 54, कम्युनिस्ट के राजाराम 59, बसपा के श्यामलाल 60, उक्रांद के गजपाल रावत 62 तथा भाजपा की प्रत्याशी शैलारानी रावत 65 वर्ष की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.