रुद्रप्रयाग: पूर्वी बांगर और पश्चिमी बांगर को आपस में सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर पूर्वी बांगर संघर्ष समिति ने आंदोलन शुरू कर दिया है. छेनागाढ़-बक्सीर-भुनालगांव सड़क के अंतिम छोर भेडारु में ग्रामीण क्रमिक-अनशन पर बैठे हैं. वहीं, आंदोलन को उत्तराखंड क्रांति दल ने भी समर्थन दिया है.
पढ़ें- कर्मचारी संगठन ने किया सरकार के फैसले का विरोध, रखीं ये मांगें
आंदोलनकारियों का कहना है कि स्पेशल कॉम्पोनेन्ट प्लान के तहत निर्मित छेनागाढ़ से भुनालगांव तक मोटरमार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाय. इसके साथ ही भटकनी गदेरे में मोटरपुल का निर्माण किया जाए. स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों और अन्य पदों की तैनाती की जाए और स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पद भरे जाए.
वहीं, आंदोलन को समर्थन देने उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के राज में पूर्वी और पश्चिमी लोगों की उपेक्षा हुई है. लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं और अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं.