रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. चुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कलक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता कर तैयारियों की व्यापक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगस्त्यमुनि में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा. साथ ही सेलिब्रेशन पर भी प्रतिबंध रहेगा.
डीएम मनुज गोयल ने बताया कि बहुउद्देशीय क्रीड़ा कॉम्प्लेक्स अगस्त्यमुनि में बने मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. दोनों विधानसभा सीटों की गिनती के लिए मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई हैं. दोनों विधानसभा सीटों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना निर्धारित समय पर शुरू कर दी जाएगी. साथ ही मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार पर पास के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा.
इसके अलावा मीडिया कर्मियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं व मतगणना के समय रिटर्निंग अधिकारी से मतगणना परिणाम समय-समय पर मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला सूचना अधिकारी को दिए हैं. उन्होंने बताया कि जनपद के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 10 मार्च को सुबह आठ बजे से बहुउद्देशीय क्रीड़ा कॉम्प्लेक्स अगस्त्यमुनि में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित निर्धारित कमरों में प्रारंभ की जाएगी.
वहीं, पुलिस अधीक्षक को मतगणना परिसर व मतगणना हाल में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक संख्या में पुलिस बल तैनात करने के लिए कहा गया है. साथ ही दोनों विधानसभा सीटों के मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार पर मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों व निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों व उनके अभिकर्ताओं के मोबाइल फोन, अग्नि प्रज्वलित करने संबंधित उपकरण जमा करवाए जाने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, जारी किए गए पास के आधार पर ही समुचित जांच के उपरांत मेटल डिटेक्टर से ही प्रवेश सुनिश्चित करवाने को कहा गया है. इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सभी से परिणाम निकल जाने के बाद शांति व्यवस्था बनाने का अपील की है. उन्होंने कहा कि विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा. जबकि सेलिब्रेशन पर भी प्रतिबंध रहेगा.
पढ़ें: उत्तराखंड में वोट शेयर में किसका चलेगा जादू, BJP और कांग्रेस के अब तक ये रहे आंकड़े
हल्द्वानी में मतगणना के दिन विजय जुलूस पर रोक: नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए हल्द्वानी के एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में मतगणना होनी है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्ट्रांग रूम से लेकर बाहर तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के मुताबिक मतगणना स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरह के लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजयी प्रत्याशी के जुलूस प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है. इसकी निगरानी सीओ करेंगे. विजय जुलूस नहीं निकाला जाए, इसको लेकर स्थानीय पुलिस की जगह-जगह पर नजर रहेगी.
एसएसपी ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल पर three-layer की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. बिना निर्वाचन आयोग के पास के किसी का भी मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा जिले के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की विजय होने की स्थिति में पूरी तरह से निगरानी रखें. साथ ही संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किए जाएंगे. विजय जुलूस नहीं निकाला जाए इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर स्थानीय पुलिस नजर आएगी.