रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड ने केदारनाथ मंदिर परिसर से दो सौ मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. यदि कोई भी मंदिर परिसर के दो सौ मीटर तक के क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंदिर परिसर में धरना-प्रदर्शन किए जाने के बाद बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे यात्रियों में अच्छा संदेश नहीं जा रहा था.
दरअसल, केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित केदारनाथ मंदिर परिसर में पिछले दो माह से देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. दो माह से प्रत्येक दिन तीर्थ पुरोहित मंदिर प्रागंण में धरने पर बैठ रहे थे. तीर्थ पुरोहितों की ओर से मंदिर प्रागंण में लगातार दिए जा रहे धरने के बाद देवस्थानम बोर्ड ने मंदिर परिसर और मंदिर के दो सौ मीटर तक के दायरे में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें-नर कंकाल सर्च अभियान: केदारनाथ के जंगलों में चल रही खोज, दूसरे दिन भी हाथ खाली
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि लंबे समय से तीर्थ पुरोहितों द्वारा केदारनाथ में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. केदारनाथ धाम पहुंच रहे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. देवस्थानम बोर्ड के निर्णय को लागू करने के लिये अपर जिलाधिकारी को केदारनाथ धाम भेजा गया है.