चमोली/रुद्रप्रयाग : बदरीनाथ नेशनल हाईवे नंबर सात बाजपुर के बाद अब जोशीमठ के बलदौड़ा में चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिरने से बंद हो गया है. चट्टान के गिरने से हाईवे पर आवाजाही बाधित हो गई. इसके चलते हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. हालांकि प्रशासन द्वारा हाईवे को खोलने का काम किया जा रहा है.
चमोली में लगातार हो रही बारिश अब यहां के लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है. बाजपुर में हाईवे बाधित होने के बाद से अभी तक खुला भी नहीं था कि अब बलदौड़ा के पास चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया. जोशीमठ और बदरीनाथ की तरफ से आने-जाने वाले वाहन हाईवे के दोनों ओर फंस गए हैं. हालांकि फिलहाल बदरीनाथ की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक को नंदप्रयाग, सैकोट की तरफ से कोठियालसैण में डायवर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: नंदाकिनी नदी में फंसी गाय, लोगों ने रस्सी की मदद से बचाया
वहीं, भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान के टूटने से बड़े-बड़े बोल्डर आ गए. इसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. इस दौरान हाईवे पर जल भराव हो गया. वहीं, दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग बाजार के बीच में बहने वाला पुनाड़ गदेरा के उफान के चलते घरों में पानी घुस गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को घटना की सूचना दी गयी.