ETV Bharat / state

बाबा केदार के दर पर श्रद्धालुओं ने दिल खोल कर किया दान, इस साल का चढ़ावा पहुंचा 19 करोड़ के पार - बदरी-केदार मंदिर समिति की आय

इस बार केदारनाथ की यात्रा ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. अब तक 9 लाख 95 हजार तीर्थयात्री बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं, जिससे बदरी-केदार मंदिर समिति को 19 करोड़ की कमाई हो चुकी है.

kedarnath temple
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 6:17 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 29 अक्टूबर को भैयादूज के दिन शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. जिसके बाद बाबा केदार की उत्सव चल विग्रह डोली 6 महीने के लिए अपने शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी. वहीं, इस बार केदारनाथ की यात्रा ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. अब तक 9 लाख 95 हजार तीर्थयात्री बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं, जिससे मंदिर समिति को 19 करोड़ की आय अर्जित हुई है.

केदारनाथ धाम से बदरी-केदार मंदिर समिति की हुई 19 करोड़ की आय.

करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र केदारनाथ धाम में इस साल रिकार्ड तोड़ यात्री पहुंचे हैं. कपाट बंद होने में अभी 3 दिन बाकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रियों का आंकड़ा दस लाख पार कर जाएगा. जो अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा रिकार्ड होगा. ऐसे में जिला प्रशासन, मंदिर समिति, व्यापारी वर्ग में काफी उत्साह है.

ये भी पढे़ंः आखिर दीपावली में क्यों मंडराता है उल्लुओं की जान पर खतरा? पढ़ें पूरी खबर

बीते साल 8 लाख 32 हजार तीर्थयात्री बाबा के दरबार में पहुंचे थे, जो उस समय का रिकार्ड बन गया था, लेकिन इस साल का रिकार्ड दस लाख पहुंचने जा रहा है. कपाट बंद होने से पहले काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर पहुंच रहे हैं.

वहीं, केदारनाथ से श्री बदरी-केदार मंदिर समिति को अब तक 19 करोड़ की कमाई हो चुकी है. बीते साल के मुकाबले यह आकंडा आठ करोड़ ज्यादा है. साल 2013 में आई आपदा के बाद मंदिर समिति की आय काफी कम हो गई थी.

ये भी पढे़ंः ओरछा में रसोई में बैठकर सत्ता चला रहे रामराजा, खाली पड़ा है भगवान का चतुर्भुज मंदिर

साथ ही केदारनाथ मंदिर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई थी, लेकिन पुनर्निमाण के बाद धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने से मंदिर समिति ने इस नुकसान की भरपाई कर दी है. साल 2017 से करीब नौ करोड़ की आय मंदिर समिति को हुई तो साल 2018 में आय साढे़ ग्यारह करोड़ पहुंची.

बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आने के बाद से यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. चारधामों में यात्रा का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है. पीएम मोदी पांच बार केदारपुरी आ चुके हैं. इस साल मंदिर समिति को काफी आय अर्जित हुई है.

केदारनाथ धाम आने वाले यात्री -

  • 2012- 5 लाख 53 हजार 3
  • 2013- आपदा के कारण आंकड़े नहीं मिल पाए.
  • 2014- 48 हजार
  • 2015- 1 एक 54 हजार
  • 2016- 3 लाख 9 हजार
  • 2017- 4 लाख 71 हजार
  • 2018- 8 लाख 32 हजार 241
  • 2019- अब तक नौ लाख 95 हजार श्रद्धालु पहुंचे.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 29 अक्टूबर को भैयादूज के दिन शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. जिसके बाद बाबा केदार की उत्सव चल विग्रह डोली 6 महीने के लिए अपने शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी. वहीं, इस बार केदारनाथ की यात्रा ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. अब तक 9 लाख 95 हजार तीर्थयात्री बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं, जिससे मंदिर समिति को 19 करोड़ की आय अर्जित हुई है.

केदारनाथ धाम से बदरी-केदार मंदिर समिति की हुई 19 करोड़ की आय.

करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र केदारनाथ धाम में इस साल रिकार्ड तोड़ यात्री पहुंचे हैं. कपाट बंद होने में अभी 3 दिन बाकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रियों का आंकड़ा दस लाख पार कर जाएगा. जो अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा रिकार्ड होगा. ऐसे में जिला प्रशासन, मंदिर समिति, व्यापारी वर्ग में काफी उत्साह है.

ये भी पढे़ंः आखिर दीपावली में क्यों मंडराता है उल्लुओं की जान पर खतरा? पढ़ें पूरी खबर

बीते साल 8 लाख 32 हजार तीर्थयात्री बाबा के दरबार में पहुंचे थे, जो उस समय का रिकार्ड बन गया था, लेकिन इस साल का रिकार्ड दस लाख पहुंचने जा रहा है. कपाट बंद होने से पहले काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर पहुंच रहे हैं.

वहीं, केदारनाथ से श्री बदरी-केदार मंदिर समिति को अब तक 19 करोड़ की कमाई हो चुकी है. बीते साल के मुकाबले यह आकंडा आठ करोड़ ज्यादा है. साल 2013 में आई आपदा के बाद मंदिर समिति की आय काफी कम हो गई थी.

ये भी पढे़ंः ओरछा में रसोई में बैठकर सत्ता चला रहे रामराजा, खाली पड़ा है भगवान का चतुर्भुज मंदिर

साथ ही केदारनाथ मंदिर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई थी, लेकिन पुनर्निमाण के बाद धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने से मंदिर समिति ने इस नुकसान की भरपाई कर दी है. साल 2017 से करीब नौ करोड़ की आय मंदिर समिति को हुई तो साल 2018 में आय साढे़ ग्यारह करोड़ पहुंची.

बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आने के बाद से यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. चारधामों में यात्रा का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है. पीएम मोदी पांच बार केदारपुरी आ चुके हैं. इस साल मंदिर समिति को काफी आय अर्जित हुई है.

केदारनाथ धाम आने वाले यात्री -

  • 2012- 5 लाख 53 हजार 3
  • 2013- आपदा के कारण आंकड़े नहीं मिल पाए.
  • 2014- 48 हजार
  • 2015- 1 एक 54 हजार
  • 2016- 3 लाख 9 हजार
  • 2017- 4 लाख 71 हजार
  • 2018- 8 लाख 32 हजार 241
  • 2019- अब तक नौ लाख 95 हजार श्रद्धालु पहुंचे.
Intro:खास खबर -
केदारनाथ धाम से बीकेटीसी को 19 करोड़ की आय अर्जित
दस लाख करीब पहुंचने जा रही यात्रियों की संख्या
अब तक 9 लाख 95 हजार पहुंच चुके हैं श्रद्धालु
29 अक्टूबर को बंद होंगे बाबा केदार के कपाट
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ के कपाट 29 अक्टूबर भैयादूज के दिन शीतकाल के लिए छः माह क लिए बंद कर दिये जायेंगे और भगवान केदारनाथ की उत्सव की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन पड़ाव ओंकारेश्वर में विराजमान होंगे। इस वर्ष भगवान केदारनाथ की यात्रा ने सभी रिकार्ड तोड़ दिये हैं। अभी यात्रा में तीन दिन का समय शेष रह गया है और अब तक 9 लाख 95 हजार तीर्थयात्री बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं, जिससे मंदिर समिति को 19 करोड़ की आय अर्जित हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रियों का आंकड़ा दस लाख को आराम से पार कर जायेगा, जो अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा रिकार्ड होगा। Body:दरअसल, करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ में इस वर्ष रिकार्ड तोड़ यात्री पहुंचे है। यात्रियों का आंकड़ा दस लाख को पार करने जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन, मंदिर समिति, व्यापारी वर्ग में काफी उत्साह है। इस वर्ष यात्रा ने अब तक के इतिहास का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले वर्ष साढ़े 8 लाख 32 हजार तीर्थयात्री बाबा के दरबार में पहुंचे थे, जो उस समय का रिकार्ड बन गया था, लेकिन इस वर्ष का रिकार्ड दस लाख पहुंचने जा रहा है। कपाट बंद होने से पहले भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे है। केदार यात्रा से यात्रा मार्ग में दुकाने चला रहे व्यापारियों को भी काफी फायदा हुआ है तो डंडी-कंडी व घोड़ा-खच्चर मजदूरों में भी खुशी है। सबसे ज्यादा कमाई केदार यात्रा में हेलीकाॅप्टर सेवाओं की होती है। करोड़ों में हेली सेवाएं यहां से पैंसा कमाकर जाती है। वहीं केदारनाथ से श्री बद्री-केदार मंदिर समिति को अब तक 19 करोड़ की कमाई हो चुकी है। गत् वर्ष की तुलना में यह आकंडा आठ करोड़ अधिक है। वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद मंदिर समिति की आय काफी कम हो गई थी। केदारनाथ मंदिर की आर्थिकी पूरी तरह चरमरा गई थी। यहां तक कि केदारनाथ मंदिर के कर्मचारियों व अधिकारियों की वेतन मिलना मुश्किल हो गया था, फिर बद्रीनाथ मंदिर की आय से केदारनाथ मंदिर से जुड़े कर्मचारियों को वेतन दिया गया। वर्ष 2017 से केदारनाथ मंदिर आय में काफी बढ़ोत्तरी हुई। लगभग नौ करोड़ की आय मंदिर समिति को हुई तो वर्ष 2018 में आय साढे ग्यारह करोड़ पहुंची। हवाई कंपनियां भी केदारनाथ मंदिर की आय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब से केदारनाथ आए हैं, तब से केदारनाथ यात्रा में बढ़ोत्तरी हो रही है। चारधामों में यात्रा का आंकड़ा हर वर्ष बढ़ता जा रहा है। पांच बार देश के प्रधानमंत्री केदारपुरी आ चुके हैं और इस वर्ष उन्होंने केदारपुरी में एक रात्रि प्रवास भी किया। इस वर्ष मंदिर समिति को काफी अच्छी आय अर्जित हुई है।
बाइट- मोहन प्रसाद थपलियाल, अध्यक्ष बद्री-केदार मंदिर समिति Conclusion:वर्षबार केदारनाथ धाम आने वाले यात्री -
वर्ष 2012 5,53,003/-
वर्ष 2013 आपदा के कारण आंकड़ा नहीं मिला
वर्ष 2014 48,000/-
वर्ष 2015 1,54,000/-
वर्ष 2016 3,09000/-
वर्ष 2017 4,71000/-
वर्ष 2018 8,32,241
वर्ष 2019 अब तक नौ लाख 95 हजार पार
Last Updated : Oct 25, 2019, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.