ETV Bharat / state

सोमवार को तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन, CM पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ में 1 नवंबर को तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे. वहीं, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंची.

baba Tungnath Doli reached Bhankund
तुंगनाथ की डोली रात्रि प्रवास भनकुंड पहुंची
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 9:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ में 1 नवंबर को तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इससे पहले पंच केदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंच गयी है. सोमवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय तीर्थ तुंगनाथ मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होगी और मंगलवार से भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजा विधिवत मक्कूमठ में शुरू होगी.

रविवार को भूतनाथ मंदिर चोपता में विद्वान आचार्यों ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस करोड़ कोटि देवताओं का आह्वान कर आरती की. जिसके बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने अगले पडाव के लिए रवाना हुई. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के बनिया कुंड, दुगलबिट्टा, पवधार आगमन पर स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: 31 पुलिसकर्मी उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित, DGP ने पहनाया मेडल

भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के डूंडू व बणातोली आगमन पर ग्रामीणों ने अक्षत्र, चंदन, धूप, दीप से सामूहिक अघ्रय अर्पित किया. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने घर-घर जाकर ग्रामीणों की कुशलक्षेम पूछी. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के गांव आगमन पर श्रद्धालुओं ने लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.

देर शाम भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंची. वहीं, दूसरी ओर भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में डोली आगमन पर लगने वाले एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. प्रधान विजयपाल नेगी ने बताया कि तुंगनाथ महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ में 1 नवंबर को तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इससे पहले पंच केदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंच गयी है. सोमवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय तीर्थ तुंगनाथ मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होगी और मंगलवार से भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन पूजा विधिवत मक्कूमठ में शुरू होगी.

रविवार को भूतनाथ मंदिर चोपता में विद्वान आचार्यों ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस करोड़ कोटि देवताओं का आह्वान कर आरती की. जिसके बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने अगले पडाव के लिए रवाना हुई. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के बनिया कुंड, दुगलबिट्टा, पवधार आगमन पर स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: 31 पुलिसकर्मी उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित, DGP ने पहनाया मेडल

भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के डूंडू व बणातोली आगमन पर ग्रामीणों ने अक्षत्र, चंदन, धूप, दीप से सामूहिक अघ्रय अर्पित किया. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने घर-घर जाकर ग्रामीणों की कुशलक्षेम पूछी. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के गांव आगमन पर श्रद्धालुओं ने लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.

देर शाम भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंची. वहीं, दूसरी ओर भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में डोली आगमन पर लगने वाले एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. प्रधान विजयपाल नेगी ने बताया कि तुंगनाथ महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

Last Updated : Oct 31, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.