रुद्रप्रयाग : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोगों के लिए सबसे बढ़ा संकट खाने का है. ऐसे में जरुरतमंदों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसी कड़ी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने 250 जरुरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराएं.
कोरोना वायरस जैसे संकट की घड़ी में कई सामाजिक संगठन गरीब, असहायों एवं दैनिक दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के आगे आ रहे हैं. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने गरीब एवं असहायों की सुध लेते हुए राशन किट उपलब्ध कराए है. फाउंडेशन ने अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के समस्त वार्डों में ढाई सौ से अधिक व्यक्तियों को नगर पंचायत के सहयोग से राशन किट वितरित किए हैं. इसके अलावा चार व्यक्तियों के परिवार में एक राशन किट दी गई.
पढ़ें: केंद्र की एडवाइजरी पर टिकी राज्य सरकार की निगाहें, 20 अप्रैल से शुरू हो सकते हैं अधूरे कार्य
नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल एवं अधिशासी अधिकारी हरेन्द्र चैहान ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया.