रुद्रप्रयाग: चार दिवसीय अगस्त्य महोत्सव और बैशाखी मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक भरत चैधरी ने शिरकरत की. उन्होंने कहा कि स्थानीय मेलों से न केवल हमारे स्थानीय कलाकारों को उभरने का मौका मिलता है. बल्कि हमारे स्थानीय उत्पादों को बाजार भी मिलता है. उन्होंने इस संकट की घड़ी में मेला समिति द्वारा किए गये इस आयोजन की सराहना करते हुए विधान सभा क्षेत्र में किए गये कार्यों का विवरण पेश किया.
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गये हैं. अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति हो या कोविड काल में 200 बेड का अस्पताल बनवाने, ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के साथ ही जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया. मेला समिति के सचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने मेले के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों और समिति के सदस्यों का आभार प्रकट करने के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें:केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और सीएम तीरथ ने किया वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का लोकार्पण
इस अवसर पर मेला संयोजक विक्रम नेगी, सह संयोजक रमेश बेंजवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल रावत, सहित कई लोगे मौजूद रहे.