रुद्रप्रयाग: जिले के मुख्य बाजार में बदरीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य चार माह बाद भी पूरा नहीं हो सका है. जिस कारण वाहन चालकों के अलावा स्थानीय जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुल न बनने के कारण बदरीनाथ हाईवे पर आए दिन जाम लग रहा है. जबकि, मानसून सीजन में भी काफी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. वहीं, प्रशासन संबंधित कार्यदायी संस्था को नोटिस भी जारी कर चुका है. लेकिन, पुल निर्माण कार्य अधर में ही लटका हुआ है.
ऑल वेदर रोड़ के तहत रुद्रप्रयाग बाजार में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. बदरीनाथ हाईवे से सटी कई दुकानों और घरों को भी ध्वस्त किया जा चुका है. बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग में पुराने डाट पुल को ध्वस्त कर नये पुल का कार्य निर्माणाधीन है. दरअसल, यह पुल बदरीनाथ और केदारनाथ दोनों धामों को जोड़ता है. चार माह पूर्व ध्वस्त किए गए इस पुल की जगह नए पुल का निर्माण अप्रैल माह तक तैयार हो जाना था. लेकिन, अभी तक पुल तैयार नहीं हो पाया है.
कोरोना वायरस के कारण जारी लाॅकडाउन के बीच कुछ दिनों तक पुल का निर्माण कार्य बंद रहा. ऐसे में लाॅकडाउन के बीच पुल का निर्माण कार्य करने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है. लेकिन, पुल का निर्माण कार्य समय पर नहीं हो पाया है. पुल न बनने से जहां वाहनों को अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है तो बाजार में आए दिन जाम भी लग रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड: दून नगर निगम की पहल, सफाई कर्मचारियों का फ्री होगा कोरोना टेस्ट
मामले में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने कहा कि पुल निर्माण को लेकर लगातार संबंधित कार्यदायी संस्था से वार्ता की जा रही हैं. पुल निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था को नोटिस भी भेजा गया है. जिस पर संबंधित संस्था ने 30 जून तक पुल तैयार करने की बात कही है.