ETV Bharat / state

अनूठी पहल: केदारनाथ पैदल मार्ग से खाली प्लास्टिक बोतल लाओ, दस रुपये पाओ - rudraprayag latest news

गौरीकुंड से केदारनाथ (Gaurikund to Kedarnath) तक 65 दुकानों पर क्यूआर कोड बोतल बंद पानी दिया गया है. यात्रियों से निरंतर क्यूआर कोड बोतल खरीदने की अपील की जा रही है. इन बोतलों की खरीद पर ग्राहक से तय मूल्य से दस रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं, जो खाली बोतल जमा करने पर वापस लौटाए जा रहे हैं.

Kedarnath Dham Marg
केदारनाथ पैदल मार्ग
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 12:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ एवं पैदल मार्ग (Kedarnath walking route) पर प्लास्टिक उन्मूलन (Kedarnath Plastic Elimination) के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है. प्रशासन ने एक सामाजिक संस्था के साथ पैदल मार्ग से धाम तक 65 दुकानों पर क्यूआर कोड वाली बोतल बंद पानी दिया गया है. यात्रियों से इन बोतलों की खरीद पर 10 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं. खाली बोतल वापस लाने पर यात्री को दस रुपये लौटाए जा रहे हैं. साथ ही अगर, यात्री बोतल को इधर-उधर फेंक रहा है, तो उसे एकत्रित करने वाले को दस रुपये इनाम में दिए जा रहे हैं.

कपाट खुलने के बाद से अभी तक तीन हजार खाली बोतलें एकत्रित की गई हैं. इन बोतलों को जल्द रिसाइकिल के लिए भेजा जाएगा.बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग में प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है. एक तरफ जहां सुलभ इंटरनेशनल की ओर से बीते दस दिनों से सफाई अभियान चलाते हुए अभी तक 60 क्विंटल से अधिक कूड़ा-कचरा एकत्रित किया जा चुका है, जिसमें 30 क्विंटल प्लास्टिक कचरा है. वहीं, प्रशासन प्लास्टिक बोतलों के उन्मूलन के लिए स्वच्छ केदारनाथ मिशन का संचालन कर रहा है.

पढ़ें-हरकी पैड़ी पर धड़ल्ले से बिक रही प्लास्टिक की केन, निगम की योजना परवान चढ़ी तो होगा दोहरा फायदा

एक सामाजिक संस्था के सहयोग से गौरीकुंड से केदारनाथ (Gaurikund to Kedarnath) तक 65 दुकानों पर क्यूआर कोड बोतल बंद पानी दिया गया है. यात्रियों से निरंतर क्यूआर कोड बोतल खरीदने की अपील की जा रही है. इन बोतलों की खरीद पर ग्राहक से तय मूल्य से दस रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं, जो खाली बोतल जमा करने पर वापस लौटाए जा रहे हैं. खाली बोतलों को जमा करने के लिए गौरीकुंड, केदारनाथ मंदिर परिसर और केदारपुरी में तीन डिपोजिट सेंटर बनाए गए हैं. केदारनाथ में सफाई कर्मी रवि ने बताया कि वह प्रत्येक दिन 10 से 15 क्यूआर कोड की खाली बोतलें इधर-उधर से एकत्रित कर डिपोजिट सेंटर में दे रहे हैं.

पढ़ें-चारधाम यात्रियों से लूट, ₹100 में मिल रही पानी की बोतल, NDMA के सदस्य ने अफसरों को फटकारा

इधर, स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली सामािजक संस्था स्टॉप टियर्स के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा का कहना है कि यह पहल अच्छी है. इससे यात्रियों में प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी. वहीं उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने कहा कि यात्राकाल में सबके साथ स्वच्छ केदारनाथ मिशन में यात्रियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. अभी तक तीन हजार खाली बोतलें जमा हो चुकी हैं. आगामी यात्रा में इस मिशन को वृहद स्तर पर संचालित किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ एवं पैदल मार्ग (Kedarnath walking route) पर प्लास्टिक उन्मूलन (Kedarnath Plastic Elimination) के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है. प्रशासन ने एक सामाजिक संस्था के साथ पैदल मार्ग से धाम तक 65 दुकानों पर क्यूआर कोड वाली बोतल बंद पानी दिया गया है. यात्रियों से इन बोतलों की खरीद पर 10 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं. खाली बोतल वापस लाने पर यात्री को दस रुपये लौटाए जा रहे हैं. साथ ही अगर, यात्री बोतल को इधर-उधर फेंक रहा है, तो उसे एकत्रित करने वाले को दस रुपये इनाम में दिए जा रहे हैं.

कपाट खुलने के बाद से अभी तक तीन हजार खाली बोतलें एकत्रित की गई हैं. इन बोतलों को जल्द रिसाइकिल के लिए भेजा जाएगा.बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग में प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है. एक तरफ जहां सुलभ इंटरनेशनल की ओर से बीते दस दिनों से सफाई अभियान चलाते हुए अभी तक 60 क्विंटल से अधिक कूड़ा-कचरा एकत्रित किया जा चुका है, जिसमें 30 क्विंटल प्लास्टिक कचरा है. वहीं, प्रशासन प्लास्टिक बोतलों के उन्मूलन के लिए स्वच्छ केदारनाथ मिशन का संचालन कर रहा है.

पढ़ें-हरकी पैड़ी पर धड़ल्ले से बिक रही प्लास्टिक की केन, निगम की योजना परवान चढ़ी तो होगा दोहरा फायदा

एक सामाजिक संस्था के सहयोग से गौरीकुंड से केदारनाथ (Gaurikund to Kedarnath) तक 65 दुकानों पर क्यूआर कोड बोतल बंद पानी दिया गया है. यात्रियों से निरंतर क्यूआर कोड बोतल खरीदने की अपील की जा रही है. इन बोतलों की खरीद पर ग्राहक से तय मूल्य से दस रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं, जो खाली बोतल जमा करने पर वापस लौटाए जा रहे हैं. खाली बोतलों को जमा करने के लिए गौरीकुंड, केदारनाथ मंदिर परिसर और केदारपुरी में तीन डिपोजिट सेंटर बनाए गए हैं. केदारनाथ में सफाई कर्मी रवि ने बताया कि वह प्रत्येक दिन 10 से 15 क्यूआर कोड की खाली बोतलें इधर-उधर से एकत्रित कर डिपोजिट सेंटर में दे रहे हैं.

पढ़ें-चारधाम यात्रियों से लूट, ₹100 में मिल रही पानी की बोतल, NDMA के सदस्य ने अफसरों को फटकारा

इधर, स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाली सामािजक संस्था स्टॉप टियर्स के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा का कहना है कि यह पहल अच्छी है. इससे यात्रियों में प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी. वहीं उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने कहा कि यात्राकाल में सबके साथ स्वच्छ केदारनाथ मिशन में यात्रियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. अभी तक तीन हजार खाली बोतलें जमा हो चुकी हैं. आगामी यात्रा में इस मिशन को वृहद स्तर पर संचालित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.