रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आए राजस्थान के यात्री की खोई हुई हीरे की अंगूठी वापस लौटाकर केदारघाटी के युवक राकेश सिंह ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. गत दिनों केदारनाथ धाम यात्रा पर आए राजस्थान के यात्री की हीरे की अंगूठी केदारनाथ में कहीं छूट गई थी.
यात्री ने केदारनाथ से वापस आकर सोनप्रयाग थाने में अंगूठी खो जाने की रिपोर्ट दर्ज की थी. पुरातत्व विभाग में संविदा पर कार्यरत सीतापुर निवासी राकेश सिंह ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए पुलिस के माध्यम से संबंधित यात्री की अंगूठी सकुशल वापस कर दी. अपनी अंगूठी पाकर प्रसन्न यात्री ने राकेश को इनाम देने की पेशकश की, लेकिन राकेश ने इनाम लेने से बिल्कुल मना कर दिया.
यह भी पढ़ें-चमोली: बदरीनाथ धाम में पितृ विसर्जन पर उमड़ा श्रदालुओं का सैलाब
यात्री के अनुरोध करने के बाद राकेश ने इनाम की राशि स्वीकर की. राकेश ने कहा कि हमें और समाज को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपनी सत्यता, सभ्यता और इमानदारी के पथ पर कायम रहना चाहिए.