ETV Bharat / state

Chardham Yatra 2023: आज टूट जाएगा केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड! 16 लाख का आंकड़ा हो जाएगा पार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 2:59 PM IST

Kedarnath Dham darshan 2022 में केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों ने नया रिकॉर्ड बनाया था. तब पहली बार केदारनाथ दर्शन के लिए 16 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. आज 2022 का रिकॉर्ड टूटने वाला है. पिछला रिकॉर्ड टूटने के लिए 15 हजार तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचने की जरूरत है. बड़ी बात ये है कि इन दिनों रोजाना केदारनाथ धाम के दर्शन करने 20 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. ऐसे में आज केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटेगा ये तो तय है. Chardham Yatra 2023 New Record

Chardham Yatra 2023
केदारनाथ यात्रा
केदारनाथ यात्रा में नया रिकॉर्ड!

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. अभी तक 15 लाख 85 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. एक सप्ताह के भीतर एक लाख से ज्यादा भक्त बाबा के दरबार में पहुंचे हैं. आज यह आंकड़ा 16 लाख पार कर जायेगा और फिर एक नया इतिहास केदारनाथ यात्रा में लिखा जायेगा.

Kedarnath Dham darshan 2022
केदारनाथ में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है

रिकॉर्ड तोड़ने की ओर केदारनाथ धाम की यात्रा: बाबा केदार के दरबार में इन दिनों भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. बाबा केदार के भक्त दर्शन के लिए घंटों तक इंतजार कर रहे हैं. भक्त धूप में तपकर अपने आराध्य के दर्शनों के लिए कतार में लग रहे हैं. यह सिलसिला लगातार एक हफ्ते से चला आ रहा है. केदारनाथ यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के मुहाने पर खड़ी है. 2022 की यात्रा में 16 लाख यात्री केदारनाथ पहुंचे थे. जिस तरह से इस बार भक्त केदारनाथ में उमड़ रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि यह आंकड़ा पीछे छूट जायेगा. इस बार यात्रियों के आने का एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा.

Kedarnath Dham darshan 2022
केदारनाथ यात्रा में नया रिकॉर्ड बनने की ओर

रोज केदारनाथ पहुंच रहे 20 हजार श्रद्धालु: अभी भी एक माह से अधिक की यात्रा शेष बची हुई है. इन दिनों हर दिन करीब 18 से 20 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. यहां तक कि केदारनाथ धाम में जहां भक्तों की एक से डेढ़ किमी लम्बी लाइन लग रही है, वहीं गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ से यात्रा पड़ाव के व्यापारियों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिल रही है. तीर्थ यात्री बाबा केदार के दरबार पर साइकिल से भी पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: yogi in Kedarnath: बाबा केदार के दरबार में योगी आदित्यनाथ ने टेका मत्था, मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना

दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का हो चुका स्वास्थ्य परीक्षण: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग तत्परता से उपचार कर रहा है. यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है. चिकित्सकों की ओर से ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 2,29,454 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है. इसके साथ ही 9,741 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Chardham Yatra के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, अब तक 44,79,525 श्रद्धालु कर चुके दर्शन

केदारनाथ यात्रा में नया रिकॉर्ड!

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. अभी तक 15 लाख 85 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. एक सप्ताह के भीतर एक लाख से ज्यादा भक्त बाबा के दरबार में पहुंचे हैं. आज यह आंकड़ा 16 लाख पार कर जायेगा और फिर एक नया इतिहास केदारनाथ यात्रा में लिखा जायेगा.

Kedarnath Dham darshan 2022
केदारनाथ में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है

रिकॉर्ड तोड़ने की ओर केदारनाथ धाम की यात्रा: बाबा केदार के दरबार में इन दिनों भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. बाबा केदार के भक्त दर्शन के लिए घंटों तक इंतजार कर रहे हैं. भक्त धूप में तपकर अपने आराध्य के दर्शनों के लिए कतार में लग रहे हैं. यह सिलसिला लगातार एक हफ्ते से चला आ रहा है. केदारनाथ यात्रा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के मुहाने पर खड़ी है. 2022 की यात्रा में 16 लाख यात्री केदारनाथ पहुंचे थे. जिस तरह से इस बार भक्त केदारनाथ में उमड़ रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि यह आंकड़ा पीछे छूट जायेगा. इस बार यात्रियों के आने का एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा.

Kedarnath Dham darshan 2022
केदारनाथ यात्रा में नया रिकॉर्ड बनने की ओर

रोज केदारनाथ पहुंच रहे 20 हजार श्रद्धालु: अभी भी एक माह से अधिक की यात्रा शेष बची हुई है. इन दिनों हर दिन करीब 18 से 20 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. यहां तक कि केदारनाथ धाम में जहां भक्तों की एक से डेढ़ किमी लम्बी लाइन लग रही है, वहीं गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ से यात्रा पड़ाव के व्यापारियों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिल रही है. तीर्थ यात्री बाबा केदार के दरबार पर साइकिल से भी पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: yogi in Kedarnath: बाबा केदार के दरबार में योगी आदित्यनाथ ने टेका मत्था, मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना

दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का हो चुका स्वास्थ्य परीक्षण: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग तत्परता से उपचार कर रहा है. यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है. चिकित्सकों की ओर से ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 2,29,454 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है. इसके साथ ही 9,741 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Chardham Yatra के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, अब तक 44,79,525 श्रद्धालु कर चुके दर्शन

Last Updated : Oct 9, 2023, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.