रुद्रप्रयाग: आज सावन का आखिरी सोमवार है. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु विश्व विख्यात केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. सुबह से ही भक्त बाबा केदार का जलाभिषेक कर रहे हैं. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर केदारनाथ मंदिर को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया है. वहीं, बीती देर रात तीर्थ पुरोहितों ने बाबा केदार को नए अनाज का भोग लगाया था.
दरअसल आज सावन का आखिरी सोमवार और रक्षाबंधन का पर्व है. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. भक्त बाबा केदार की पूजा ब्रम्हकमल, बेलपत्र और भष्म से कर रहे हैं. हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए भक्तों को मंदिर के भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. श्रद्धालु मंदिर के प्रांगण से ही बाबा के दर्शन कर मन्नतें मांग रहे हैं. भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए सुबह 4 बजे से ही कतार में लग गए थे और सुबह 5 बजे मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन प्राप्त हुए.
ये भी पढ़ें: सुशांत केस की जांच में नया रोड़ा, पटना सिटी एसपी को बीएमसी ने किया क्वारंटीन
इससे पहले बीती देर रात स्थानीय तीर्थ-पुरोहितों की ओर से बाबा केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेले का आयोजन किया गया था. इस दौरान बाबा केदार के त्रिकोणीय आकार वाले शिवलिंग पर चावल का लेप कर उनका श्रृंगार किया गया. ये आयोजन हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर किया जाता है. वहीं, केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल का कहना है कि केदारनाथ को नए अनाज का भोग लगाने से अनाज में व्याप्त सभी प्रकार के जहर को भगवान शिव धारण करते हैं.