रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि गंगानगर में एक अल्टो कार मंदाकिनी नदी में समा गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वाहन बैक करते समय ये हादसा हुआ. आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, आपदा प्रबंधन एवं फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जिसके बाद उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को कार से बाहर निकाला. व्यक्ति की पहले ही कार के भीतर दबे होने से मौत हो गई थी. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
बता दें कि, आज यानी गुरुवार सुबह 7: 30 बजे के करीब अगस्त्यमुनि गंगानगर के पास किशोरी लाल (55) अपनी कार को बैक कर रहे थे. इस दौरान वह अचानक से कार समेत मंदाकिनी नदी में जा गिरे. लगातार हो रही बारिश के कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस कारण मंदाकिनी नदी की तेज लहरों में कार आगे तक बहती चली गई. कार के भीतर सीट बेल्ट लगे होने के कारण कार सवार वाहन से बाहर नहीं आ पाया. इस बीच कार गंगानगर पुल के नीचे आकर अटक गई. इसके बाद आस पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- भारी बारिश से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बाधित, नापनी पड़ रही अतिरिक्त दूरी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, आपदा प्रबंधन एवं फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. मंदाकिनी नदी का बहाव ज्यादा होने के कारण टीम को बीच नदी में जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. किसी तरह रस्सी के सहारे मंदाकिनी नदी के बीच टीम पहुंची और कार के भीतर से व्यक्ति को बाहर निकालकर किनारे ले आए. उक्त व्यक्ति की पहले ही कार के भीतर दबे होने से मौत हो गई थी. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है वाहन चालक किशोरी लाल पेशे से अध्यापक थे.