रामनगर/रुद्रप्रयाग: राम मंदिर निर्माण के लिए विहिप और संघ द्वारा धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेशभर में लोगों द्वारा स्वेच्छा से मंदिर निर्माण के लिए दान दिया जा रहा है. इसी क्रम में रामनगर में 94 वर्ष के एक वृद्ध बाबा ने एक लाख एक हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये की धनराशि भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को सौंपी है.
बता दें कि राजकीय महाविद्यालय के समीप स्थित भंडारी बाबा के नाम से जाने जाने वाली गुफा में लंबे समय से भगवान की सेवा में जुटे 94 वर्षीय श्री श्री 108 धन गिरी महाराज ने एक लाख से अधिक राशि मंदिर निर्माण के लिए दी है. बाबा ने बताया कि जिस दिन बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था, उस दौरान वे वहीं कार सेवा में मौजूद थे. उन्होंने संकल्प लिया था कि जब भी राम मंदिर का निर्माण होगा तो वह इसके लिए तन, मन, धन से सेवा करेंगे.
उनका कहना है कि वह ना तो किसी से भीख मांगते हैं और ना ही किसी से दान लेते हैं, केवल अपनी मेहनत से ही उन्होंने इस धनराशि को एकत्रित किया है. उनका मानना है कि यह धनराशि प्रभु के चरणों में पहुंचेगी तो उनका उद्धार होगा. उन्होंने एक लाख एक हज़ार एक सो गयारह की धनराशि रामनगर में कार्यकर्ताओं को सौंपी है.
पढ़ेंः पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास
अगस्त्यमुनि में राम रथ यात्रा का भव्य आयोजन
राम मन्दिर निर्माण संग्रह निधि समिति, विश्व हिन्दू परिषद्, रामलीला कमेटी तथा अगस्त्यमुनि क्षेत्र की कीर्तन मण्डलियों के संयुक्त तत्वावधान में राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में भगवान राम के राजतिलक तथा भारत माता की आकर्षक झांकी शामिल थी. वहीं, पूरे जनपद से आये भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा में जोर शोर से प्रतिभाग किया.
![Ram temple construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-rud-04-ram-rath-vis-uk10030_23012021173949_2301f_1611403789_402.jpg)
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई भारत माता की आकर्षक झांकी से यात्रा की अगुवाई हुई. रामलीला कमेटी अगस्त्यमुनि द्वारा भगवान श्री राम की राजतिलक की झांकी निकाली गई. इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा लगाये भगवान श्री राम की जय के नारे गूंजते रहे और कीर्तन मंडलियां इस झांकी में आकर्षण का केंद्र रहे.