रुद्रप्रयाग: जिले में आज कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है, लेकिन इनमें से 16 केस ही एक्टिव है. राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमित तेज से रिकवर हो रहे हैं, जिसके बाद ये सभी अपने घर लौट जा रहे हैं.
पढ़े- विश्व शरणार्थी दिवस: एक-एक व्यक्ति का योगदान मायने रखता है
वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि आज जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. यह सभी संक्रमित दिल्ली से जिले में लौटे थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी लगातार आइसोलेशन में रखे इन मरीजों की जांच कर रहा है, जबकि संस्थागत क्वारंटाइन में रहने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि जहां से भी लोगों में खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायतें आ रही हैं, उनकी भी जांच की जा रही है.