रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के त्रियुगीनारायण गांव की एक किशोरी लापता हो गई है. परिजनों की ओर से काफी ढूंढखोज के बाद भी कोई अता-पता नहीं चल पाया है. थक हारकर परिजनों ने गुप्तकाशी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण गांव की हिमानी पुत्री योगेश चन्द्र (17) पिछले 15 दिनों से अपनी बुआ के घर चुन्नी थाना ऊखीमठ क्षेत्र में रह रही थी. बीते 31 जनवरी को उसके चाचा अनिल पुष्पवाण घर छोड़ने के लिए गुप्तकाशी बाजार तक लाए. यहां से उन्होंने हिमानी को एक बैग के साथ त्रियुगीनारायण की गाड़ी में बैठाया. लेकिन किशोरी बैग गाड़ी में ही छोड़कर लापता हो गई. चालक ने बैग को उसके घर पहुंचाया.
किशोरी के लापता होने की सूचना पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. थक हारकर परिजनों ने हिमानी की गुमशुदगी गुप्तकाशी थाने में दर्ज करवा दी है.
पढ़ें- फूलों से सजे ट्रैक्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन, किसान आंदोलन के लिए समर्पित की शादी
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी परिजनों की ओर से थाना गुप्तकाशी में दर्ज करवा दी गई है. पुलिस की ओर से मामले में तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है, जो किशोरी की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि किशोरी का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा.