ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में फटा कोरोना 'बम', दो दिन में 14 पॉजिटिव मामले आए सामने - corona patients

रुद्रप्रयाग जिले में अभी तक 42 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. मरीजों में चार बच्चे और पांच महिलाएं भी शामिल हैं.

rudraprayag news
कोरोना
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:29 PM IST

रुद्रप्रयागः जिले में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. दो दिन के भीतर 14 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में 42 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. सभी मरीज बाहर से लौटे प्रवासी हैं. शुक्रवार को भी सात मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 पहुंच चुका है. इनमें ज्यादातर मरीज दिल्ली से लौटे थे. कोरोना का खौफ पूरे जिले में भी साफ देखा जा रहा है. बाजार के खुलने का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक है, लेकिन यहां ज्यादातर बाजार दोपहर दो बजे बाद ही बंद हो रहे हैं.

रुद्रप्रयाग जिले में मिले 14 कोरोना केस.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 37 नए मरीज, 1692 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 895 स्वस्थ

वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. साथ ही लोग काफी सजग भी नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजारों की ओर कम ही रुख कर रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहा है. उधर, स्वास्थ्य महकमा कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरत रहा है.

रुद्रप्रयागः जिले में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. दो दिन के भीतर 14 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में 42 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. सभी मरीज बाहर से लौटे प्रवासी हैं. शुक्रवार को भी सात मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 पहुंच चुका है. इनमें ज्यादातर मरीज दिल्ली से लौटे थे. कोरोना का खौफ पूरे जिले में भी साफ देखा जा रहा है. बाजार के खुलने का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक है, लेकिन यहां ज्यादातर बाजार दोपहर दो बजे बाद ही बंद हो रहे हैं.

रुद्रप्रयाग जिले में मिले 14 कोरोना केस.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 37 नए मरीज, 1692 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 895 स्वस्थ

वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. साथ ही लोग काफी सजग भी नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजारों की ओर कम ही रुख कर रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहा है. उधर, स्वास्थ्य महकमा कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरत रहा है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.