रुद्रप्रयागः जिले में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. दो दिन के भीतर 14 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में 42 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. सभी मरीज बाहर से लौटे प्रवासी हैं. शुक्रवार को भी सात मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 पहुंच चुका है. इनमें ज्यादातर मरीज दिल्ली से लौटे थे. कोरोना का खौफ पूरे जिले में भी साफ देखा जा रहा है. बाजार के खुलने का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक है, लेकिन यहां ज्यादातर बाजार दोपहर दो बजे बाद ही बंद हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 37 नए मरीज, 1692 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 895 स्वस्थ
वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. साथ ही लोग काफी सजग भी नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजारों की ओर कम ही रुख कर रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहा है. उधर, स्वास्थ्य महकमा कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरत रहा है.