बेरीनाग: कांडे गांव के कालीताल में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. जिससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला. इसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी बेरीनाग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
व्यापारियों ने बंद रखे बाजार: युवक की पहचान जगदीश बोरा उम्र 35 साल निवासी चनकाना के रूप में हुई है. जगदीश बोरा पेशे से टेलर था. वह अपने पीछे 9 साल का एक बेटा और पत्नी छोड़ गया है. जानकारी मिलने के बाद नगर पालिकाध्यक्ष हेम पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत और भाजपा मंडल अध्यक्ष इन्द्र धानिक मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया. वहीं, व्यापारियों ने दोपहर दो बजे के बाद बाजार बंद रखे.
पीड़ित परिवार के लिए चलाया गया अभियान: प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं, परिवार का सहयोग करने के लिए व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने एक अभियान चलाया. जिसमें लोगों से परिवार की मदद करने का आग्रह किया गया.
ये भी पढ़ें: जंगल में घास काटने गई महिला खाई में गिरी, हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम
कालीताल को बंद करने की उठी मांग: जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपी कार्की और ग्राम प्रधान कांडे प्रेमा देवी ने बताया कि लगातार कालीताल में मौतें हो रही हैं. जिससे आसपास के गांवों में भय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले भी कालीताल को बंद करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक बंद नहीं किया गया है. वहीं, अगर इसको बंद किया गया, हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: WATCH: ट्रक के नीचे आते-आते बचे बाइक सवार मां-बेटा, पुलिस की मुस्तैदी से बची जान