पिथौरागढ़: उत्तर प्रदेश के बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या के मामले यूथ कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में योगी सरकार का पुतला फूंका. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी सरकार यूपी में कानून का राज स्थापित करने में फेल साबित हुई है. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
पढ़ें-काली नदी के किनारे बन रहे तटबंध पर नेपाल ने जताया विरोध
गौरतलब है कि यूपी के बदायूं जिले में मंदिर में पूजा करने गई महिला के साथ हैवानियत की गई. मंदिर के महंत समेत तीन लोगों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप है.