पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने पिथौरागढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनावों की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होनें ग्राम और वार्ड के स्तर तक यूथ कांग्रेस की बूथ कमेटियां बनाने की बात कही है. साथ ही यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने विरोधियों के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने का भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने गुरुवार को पिथौरागढ़ में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. इस दौरान उन्होंने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रहने को कहा. सुमित भुल्लर ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
पढ़ें- हरिद्वार में हरदा करेंगे मौन साधना, बोले- मां गंगा से सरकार को सद्बुद्धि की करेंगे प्रार्थना
उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस गांव-गांव जाकर लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के झूठ से रूबरू करायेगी. आज देश के जवान, किसान और आम जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे "पूछता है उत्तराखंड अभियान" के तहत कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकारों से सवाल पूछेंगे साथ ही उनकी नाकामियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे.