पिथौरागढ़: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें धारचूला तहसील के पांगला थाने में एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी घर से कहीं चली गई है और काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रही है. इस आधार पर पांगला थाने में धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गुमशुदा को ढूंढने के लिए टीम गठित की गई. टीम ने सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से गुमशुदा को मिशन स्कूल (पिथौरागढ़) के पास लक्ष्मण राम पार्की के साथ ढूंढ लिया.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में युवती को सोशल मीडिया पर किया था बदनाम, अब युवक को भेजा गया जेल
नाबालिग लड़की ने पूछताछ में बताया कि लक्ष्मण राम पार्की निवासी लिखोला उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर घर से ले गया था. इतना ही नहीं उसका शारीरिक शोषण भी किया गया. लड़की के बयानों के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 366/376 और 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी लक्ष्मण राम को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.