ETV Bharat / state

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस आज, इस राज्य में लड़कियों को पीरियड्स आने पर मनाते हैं जश्न - विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

माहवारी नौ से 13 वर्ष की लड़कियों के शरीर में होने वाली एक सामान्य हार्मोनल प्रक्रिया है. इसके फलस्वरूप शरीर में महत्वपूर्ण परिवर्तन होते हैं. यह प्राकृतिक प्रक्रिया सभी लड़कियों में किशोरावस्था के अंतिम चरण से शुरू होकर उनके संपूर्ण प्रजनन काल तक जारी रहती है.

71 प्रतिशत लड़कियां माहवारी से अनजान
author img

By

Published : May 28, 2019, 10:15 AM IST

बेरीनाग: आज यानी 28 मई को पूरी दुनिया में 'मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' मनाया जाता है. 2014 में जर्मन के 'वॉश यूनाइटेड' नाम के एक एनजीओ ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को महीने के उन 5 दिन यानी अपने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करना है. तारीख भी '28' ही इसलिए चुनी गई क्योंकि आमतौर पर महिलाओं के मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर आते हैं.

एक आंकड़े के मुताबिक देशभर में करीब 35 करोड़ महिलाएं उस उम्र में हैं, जब उन्हें माहवारी होती है. लेकिन इनमें से करोड़ों महिलाएं इस अवधि को सुविधाजनक और सम्मानजनक तरीके से नहीं गुजार पातीं. एक शोध के अनुसार करीब 71 फीसदी महिलाओं को प्रथम मासिक स्राव से पहले मासिक धर्म के बारे में जानकारी ही नहीं होती. वहीं करीब 70 फीसदी महिलाओं की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि वो सेनिटरी नेपकिन खरीद पाएं, जिसकी वजह से वे कपड़े इस्तेमाल करती हैं.

पढ़ें-एमए की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

क्या है माहवारी?
माहवारी नौ से 13 वर्ष की लड़कियों के शरीर में होने वाली एक सामान्य हार्मोनल प्रक्रिया है. इसके फलस्वरूप शरीर में महत्वपूर्ण परिवर्तन होते हैं. यह प्राकृतिक प्रक्रिया सभी लड़कियों में किशोरावस्था के अंतिम चरण से शुरू होकर उनके संपूर्ण प्रजनन काल तक जारी रहती है.

इस मौके पर डॉक्टर बबीता ने बताया इस दिवस के मौके पर विश्व के 70 देशों में 500 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. भारत में तमिलनाडू, असम में लड़की की पहली महावारी के समय उत्सव मनाया जाता है. कुछ स्थानों पर साक्षरता दर अच्छी नहीं होने के कारण इसकी जानकारी तक नहीं होती है.

डॉ. बबीता के अनुसार आज भी 11 से 13 वर्ष की उम्र में लगभग 71 प्रतिशत लड़कियां माहवारी से अनजान रहती हैं. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 48 प्रतिशत महिलायें स्वच्छता सामाग्री जैसे पैड, टैम्यून, नैपकिन आदि का प्रयोग करती हैं. महावारी के प्रति रूढ़िवादी सोच का ही नतीजा है कि वे इस बारे में बात करने में भी शरमाती हैं.

उनका कहना है कि महावारी दिवस पर 'इट्स टाइम फार एक्शन' के तहत लड़कियों को माहवारी के बारे में उचित व्याहारिक जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का सामाधान किये बिना नारी सशक्तीकरण की बात करना गलत है. वे कहती हैं कि जब 100 प्रतिशत महिलायों को इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी तब इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पूरा होगा.

बेरीनाग: आज यानी 28 मई को पूरी दुनिया में 'मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' मनाया जाता है. 2014 में जर्मन के 'वॉश यूनाइटेड' नाम के एक एनजीओ ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को महीने के उन 5 दिन यानी अपने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करना है. तारीख भी '28' ही इसलिए चुनी गई क्योंकि आमतौर पर महिलाओं के मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर आते हैं.

एक आंकड़े के मुताबिक देशभर में करीब 35 करोड़ महिलाएं उस उम्र में हैं, जब उन्हें माहवारी होती है. लेकिन इनमें से करोड़ों महिलाएं इस अवधि को सुविधाजनक और सम्मानजनक तरीके से नहीं गुजार पातीं. एक शोध के अनुसार करीब 71 फीसदी महिलाओं को प्रथम मासिक स्राव से पहले मासिक धर्म के बारे में जानकारी ही नहीं होती. वहीं करीब 70 फीसदी महिलाओं की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि वो सेनिटरी नेपकिन खरीद पाएं, जिसकी वजह से वे कपड़े इस्तेमाल करती हैं.

पढ़ें-एमए की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

क्या है माहवारी?
माहवारी नौ से 13 वर्ष की लड़कियों के शरीर में होने वाली एक सामान्य हार्मोनल प्रक्रिया है. इसके फलस्वरूप शरीर में महत्वपूर्ण परिवर्तन होते हैं. यह प्राकृतिक प्रक्रिया सभी लड़कियों में किशोरावस्था के अंतिम चरण से शुरू होकर उनके संपूर्ण प्रजनन काल तक जारी रहती है.

इस मौके पर डॉक्टर बबीता ने बताया इस दिवस के मौके पर विश्व के 70 देशों में 500 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. भारत में तमिलनाडू, असम में लड़की की पहली महावारी के समय उत्सव मनाया जाता है. कुछ स्थानों पर साक्षरता दर अच्छी नहीं होने के कारण इसकी जानकारी तक नहीं होती है.

डॉ. बबीता के अनुसार आज भी 11 से 13 वर्ष की उम्र में लगभग 71 प्रतिशत लड़कियां माहवारी से अनजान रहती हैं. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 48 प्रतिशत महिलायें स्वच्छता सामाग्री जैसे पैड, टैम्यून, नैपकिन आदि का प्रयोग करती हैं. महावारी के प्रति रूढ़िवादी सोच का ही नतीजा है कि वे इस बारे में बात करने में भी शरमाती हैं.

उनका कहना है कि महावारी दिवस पर 'इट्स टाइम फार एक्शन' के तहत लड़कियों को माहवारी के बारे में उचित व्याहारिक जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का सामाधान किये बिना नारी सशक्तीकरण की बात करना गलत है. वे कहती हैं कि जब 100 प्रतिशत महिलायों को इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी तब इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पूरा होगा.

Intro:विश्व महावारी दिवस Body:बेरीनाग।
देश में भी माहवारी उत्सव पर कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक- डां.बबीता
71 प्रतिशत लडकियों को नही होती माहवारी की जानकारी
फोटो। बबीता भंडारी
बेरीनाग। हर वर्ष 28 मई को विश्व माहवारी दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्स महिलाओं और लड़कियों को महवारी स्वच्छता के सम्बधित जागरूक करना होता है। लेकिन भारत में इस की जानकारी होती है यह कहना है भंडारीगांव निवासी डां.बबीता भंडारी का।
बबीता ने बताया इस दिवस के मौके पर विश्व के 70 देशों में 500 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। भारत में तमिलनाडू,आसाम में लड़की के पहले महावारी के समय उत्सव मनाया जाता है। कुछ स्थानों पर साक्षरता दर अच्छी नही होने के कारण इसकी जानकारी तक नही होती है। आज भी 11 से 13वर्ष की उम्र में लगभग 71 प्रतिशत लड़किया माहरवाी नामक घटना से पूर्णतया अपरिचि रहती है। जिससे इसके स्वच्छता अपनाने में मुशिकलें रहती है। जीवन में इस बडे बदलाव के समय उन्हे ऐसे मार्गदर्शक की जरूरत होती है। जो इस बारे में सही जानकारी दे और मनोदशा को भी समझे। बबीता कहना है कि आज भी ग्रामीण क्षों में मात्र 48 प्रतिशत महिलायें स्वच्छता सामाग्री जैसे पैड,टैम्यून,नैपकिन आदि का प्रयोग करती है। महावारी के प्रति रूढिवादी सोच है इसके बारे में वार्ता करने और कुछ भी बताने में शर्म होती है।महावारी दिवस पर इट्स टाइम फार एक्शन जिसके तहत महिलाओं को माहवाी के बारे में उचित व्याहारिक जानकारी दी जाय। महिलाओं से जुडे विभागों को घर घर जाकर महिलाओं की इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जाना जरूरी है सिर्फ आफिसों में कागजों में दिवस मनाकर इति श्री करने से कुछ नही होगा। इसके लिए सरकार को जिम्मेदारी तय करनी होगी। महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का सामाधान किये बिना नारी सशक्तीकरण की बात करना गलत है। इस दिवस के दिन महिलाओं को इससे पर सफाई का ध्यान नही रखने और सामाग्री का प्रयोग नही करने से होने वाली बिमारी के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देनी चाहिए।जब 100 प्रतिशत महिलायें को इसकी पूरी जानकारी मिल जाय तब इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पूरा होगा। Conclusion:जागरूक होना जरूरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.