पिथौरागढ़: थरकोट गांव में घरेलू विवाद के कारण देवरानी और जेठानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके चलते देवरानी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जेठानी को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. मृतका (देवरानी) के परिजनों ने उसके पति, सास, ससुर और जेठानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पिथौरागढ़ के थरकोट गांव में आज (गुरुवार) घरेलू विवाद के कारण 23 वर्षीय हिमानी भंडारी पत्नी अजय भंडारी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हिमानी भंडारी का अपनी जेठानी ज्योति भंडारी से विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि जहर खाने से हिमानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि ज्योति ने भी विवाद के चलते जहर खा लिया.
ये भी पढ़ें: कमेटी के नाम पर लाखों की ठगी, इनामी बदमाश को SOG ने किया गिरफ्तार
ज्योति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया. वहीं, पुलिस ने हिमानी के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले में मृतका के माता-पिता ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि हिमानी की छह माह की बच्ची का बृहस्पतिवार को ही अन्नप्राशन हुआ था. तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जेठ-जेठानी, देवरानी और सास ससुर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.