ETV Bharat / state

महिला तहसील कर्मी को टिप्पर ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत - berinag pithoragarh

बेरीनाग थल मोटर के पास एक स्कूटी सवार महिला की टिप्पर से कुचलने की वजह से मौत. घर से 500 मीटर दूर हुआ सड़क हादसा. परिवार में शोक की लहर

महिला तहसील कर्मी को टिप्पर ने कुचला.
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:22 PM IST

बेरीनाग: उडियारी गांव थल मोटर मार्ग के पास स्कूटी सवार एक महिला की टिप्पर के चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका तहसील में अनुसेविका के पद पर तैनात थीं, जो गुरुवार शाम को करीब पांच बजे अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थी. इस दौरान जब स्कूटी कांडेकिरोली के पास पहुंची तो जाख रावत से आ रहे टिप्पर के पिछले टायर से स्कूटी टकराई और चालक दूर छिटक गया लेकिन उसकी मां टिप्पर के पिछले टायर की चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान 50 वर्षीय विमला देवी पत्नी रमेश राम निवासी बैठोली कांडेकिरोली बेरीनाग के रूप में हुई है. बेरीनाग तहसील कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को कुचलने वाले वाहन चालक गोकुल राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही टिप्पर और स्कूटी को कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें- बुजुर्ग मां को बेटों ने किया 'अनाथ', भटकते हुए मिला बेटी का साथ

घर से 300 मीटर की दूरी पर हुई मौत
विमला देवी की जहां दुर्घटना के दौरान मौत हुई वहां से उनका घर महज 300 मीटर की दूरी पर था. मृतका के बेटे ने बताया कि मौत की खबर मिलने से आधे घंटे पहले ही उनकी मां ने घर का जरूरी सामान फोन करके मंगवाया था. बता दें कि मृतका विमला देवी के पति भी पूर्व में तहसील में कार्यरत थे. उनका बिमारी के कारण निधन हो गया था. विमला देवी के दो बेटे है एक बेटी है जिसका विवाह हो गया है.

बेरीनाग: उडियारी गांव थल मोटर मार्ग के पास स्कूटी सवार एक महिला की टिप्पर के चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका तहसील में अनुसेविका के पद पर तैनात थीं, जो गुरुवार शाम को करीब पांच बजे अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थी. इस दौरान जब स्कूटी कांडेकिरोली के पास पहुंची तो जाख रावत से आ रहे टिप्पर के पिछले टायर से स्कूटी टकराई और चालक दूर छिटक गया लेकिन उसकी मां टिप्पर के पिछले टायर की चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान 50 वर्षीय विमला देवी पत्नी रमेश राम निवासी बैठोली कांडेकिरोली बेरीनाग के रूप में हुई है. बेरीनाग तहसील कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को कुचलने वाले वाहन चालक गोकुल राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही टिप्पर और स्कूटी को कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें- बुजुर्ग मां को बेटों ने किया 'अनाथ', भटकते हुए मिला बेटी का साथ

घर से 300 मीटर की दूरी पर हुई मौत
विमला देवी की जहां दुर्घटना के दौरान मौत हुई वहां से उनका घर महज 300 मीटर की दूरी पर था. मृतका के बेटे ने बताया कि मौत की खबर मिलने से आधे घंटे पहले ही उनकी मां ने घर का जरूरी सामान फोन करके मंगवाया था. बता दें कि मृतका विमला देवी के पति भी पूर्व में तहसील में कार्यरत थे. उनका बिमारी के कारण निधन हो गया था. विमला देवी के दो बेटे है एक बेटी है जिसका विवाह हो गया है.

Intro:महिला की मौतBody:बेरीनाग।
स्कूटी सवार महिला की टिप्पर के नीच आने से मौत
महिला बेरीनाग तहसील में थी कार्यरत
फोटो।मृतक महिला को उठाते पुलिस कर्मी और घटना स्थल मौजूद भीड़ 27बीएनजी 1पी
बेरीनाग। गुरूवार देर शाम को बेरीनाग थल मोटर मार्ग में उडियारी गांव के पास में एक स्कूटी सवार रपटने से टिप्पर के नीचे आ जाने से वाहन में सवार युवक की मां की मौके पर ही मौत हो गयी।
बेरीनाग तहसील में अनुसेविका विमला देवी पत्नी रमेश राम उम्र 50 वर्ष निवासी बैठोली शाम पांच बजे तहसील में छुट्टी होने के बाद घर को अपने बेटे अमित के स्कूटी में सवार होकर गयी।उडियारी गांव के पास में थल की और से सामने से आ रहे टिप्पर के सामने से गुजरने के दौरान स्कूटी रपट गयी। जिससे अमित की पिदे बैठी मां विमला देवी टिप्पर के पीछे टायर के नीचे सर आ गया। जिससे विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी।मां की हाल को देखकर बेटा अमित बेसुध हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को प्राईवेट वाहन से बेरीनाग सीएचसी भेजा।पुलिस टिप्पर चालक गोकुल राम को गिरफ्तार कर लिया है। और मौके से टिप्पर और स्कूटी को कब्जे में रख लिया है घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार रामदŸा जोशी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते महिला के बेटी और बेटे बेसुघ हो गये। सूचना मिलते ही संयुक्त मजिस्टेट सौरभ गहरवार सीएचसी बेरीनाग पहुंचे और बेटे और परिजनों को ढ़ाढस बधाया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोचरी में रख दिया है।

घर से 300 मीटर दूरी पर हुई मौत
बेरीनाग।विमला देवी की जहां पर दुर्घटना पर मौत हुई है उससे 300 मीटर दूरी पर घर सड़क के पास में उसका घर था। घर में बेटी ने बताया कि मां ने बेरीनाग से आने से पहले पांच बजे घर के लिए क्या सामान लाना है करके फोन आया था। और आधे घंटे के बाद मां दुर्घटना मंें मौत हो गयी। विमला देवी का पति भी पूर्व में तहसील में कार्यरत था। उसका बिमारी के कारण निधन हुआ था। विमला देवी के दो बेटे है एक बेटी है जिसका विवाह हो गया है।

खराब सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार
फोटो। पूर्व में प्रकाशित हुई खबर 27बीएनजी 3पी
बेरीनाग। बेरीनाग थल मोटर मार्ग और उडियारी बैंड कांडा मोटर मार्ग से सड़क के दोनो और पट्री भरना नही होने सड़क बहुत अधिक सकरी थी। जिसमें आये दिन वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे थे। जिसको लेकर पूर्व में कई बार खबर भी प्रकाशित की। लेकिन जिम्मेदार विभागांें ने फिर भी ध्यान नही दिया।यदि विभाग की आंखे खुली होती तो शायद यह दुर्घटना में महिला की मौत नही होती है जहां पर दुर्घटना हुई है वहा पर सड़क किनारे भरान नही होने स्कूटी सवार रपट गया।
Conclusion: विभागीय लापरवाही
Last Updated : Jun 28, 2019, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.