ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों के किया बवाल

शुक्रवार को धारचूला के गोठी गांव की गर्भवती महिला रिदिमा को तबीयत बिगड़ने पर महिला अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में रिदिमा ने नॉर्मल डिलीवरी में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. वहीं, शनिवार सुबह अचानक रिदिमा की मौत हो गई.

पिथौरागढ़ गर्भवती महिलाओं की मौत, death of pregnant women pithoragarh news
महिला की मौत के बाद हंगामा.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:14 PM IST

पिथौरागढ़: अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत से बवाल मच गया. धारचूला के गोठी गांव की गर्भवती महिला रिदिमा को तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में रिदिमा ने नॉर्मल डिलीवरी में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. लेकिन शनिवार सुबह उसे प्रसूता को सांस लेने में दिक्कत हुई. जिसके कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

महिला की मौत के बाद हंगामा.

प्रसूता की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की जांच की मांग उठाई है. वहीं, महिला की मौत से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है. इस दौरान कांग्रेसियों ने एसडीएम व सीएमएस का घेराव भी किया.

यह भी पढ़ें-अचानक देहरादून पहुंचे MHRD मिनिस्टर, नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं का बाजार गर्म

वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला एनिमिक थी और उसका हीमोग्लोबिन 5 ग्राम था. हालांकि, नार्मल डिलीवरी होने के बाद वह ठीक थी, लेकिन शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे बचाने के पूरे प्रयास किया गया. आपको बता दें कि पिछले दो महीनों के भीतर जिला महिला अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत का यह चौथा मामला है, जिससे स्थानीय लोगों में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है.

पिथौरागढ़: अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत से बवाल मच गया. धारचूला के गोठी गांव की गर्भवती महिला रिदिमा को तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में रिदिमा ने नॉर्मल डिलीवरी में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. लेकिन शनिवार सुबह उसे प्रसूता को सांस लेने में दिक्कत हुई. जिसके कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

महिला की मौत के बाद हंगामा.

प्रसूता की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की जांच की मांग उठाई है. वहीं, महिला की मौत से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है. इस दौरान कांग्रेसियों ने एसडीएम व सीएमएस का घेराव भी किया.

यह भी पढ़ें-अचानक देहरादून पहुंचे MHRD मिनिस्टर, नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं का बाजार गर्म

वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला एनिमिक थी और उसका हीमोग्लोबिन 5 ग्राम था. हालांकि, नार्मल डिलीवरी होने के बाद वह ठीक थी, लेकिन शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे बचाने के पूरे प्रयास किया गया. आपको बता दें कि पिछले दो महीनों के भीतर जिला महिला अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत का यह चौथा मामला है, जिससे स्थानीय लोगों में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.