पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर खरीदारी करते समय एक महिला ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गई. दुकानदार को इसकी भनक तब लगी जब गिनती के दौरान उसे एक आभूषण कम मिला. ये पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. लेकिन महिला के मास्क पहना था, जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
पिथौरागढ़ के पुरानी बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से एक महिला सोने के गहने चुराकर चंपत हो गई. ये पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. कैमरे में एक महिला गहने खरीदने के लिए दुकान के भीतर बैठी साफ दिखाई दे रही है. दुकानदार ने आभूषण पसंद करने के लिए महिला के सामने रखे. लेकिन जैसे ही दुकानदार की नजरें गहनों से हटी, इतने में महिला सोने का एक गहना चुराकर काम तमाम कर दिया. वहीं, दुकानदार ने बताया कि महिला ने 24 हजार रुपए की कीमत का सोने के पैंडल पर हाथ साफ किया है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा होगी अभेद्य, NSG की दो टीमें रहेंगी तैनात
वहीं, इस मामले में व्यापारी की ओर से पिथौरागढ़ थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपित महिला को तलाश करने में जुटी गई है. महिला ने इस घटना को अंजाम देते वक्त मुंह पर मास्क लगा रखा था. जिसके कारण पुलिस को महिला की खोजबीन करने में परेशानी हो रही है.