पिथौरागढ़: जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान बच्ची की मौत के बाद नाजुक स्थिति में हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर की गई प्रसूता की भी मौत हो गई. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं पूरे मामले में कांग्रेस के नेताओं ने डीएम से मिलकर दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
बताया जा रहा है कि जलतूरी गांव की कल्पना देवी को डिलीवरी के लिए महिला अस्पताल लाया गया था. जहां डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई. वहीं कल्पना की स्थिति बिगड़ने पर जिला महिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पहाड़ की लाइफलाइन टैक्सी-मैक्सी सेवाएं 'लॉक', 6 हजार परिवार के सामने रोटी का संकट
पूरे मामले में कांग्रेस नेता मुकेश पंत का कहना है कि महिला अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते आए दिन जच्चा-बच्चा की मौत हो रही है. जिला प्रशासन अगर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.