पिथौरागढ़: उत्तराखंड में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने पति को जान से मारने का प्रयास किया. हालांकि महिला अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामला पिथौरागढ़ जिले का है. पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया. पत्नी के अलावा दोनों आरोपी पीड़ित के चचेरे भाई है, जिसमें से एक के साथ पीड़ित की पत्नी का शादी से पहले से अफेयर चल रहा था.
पुलिस ने बताया कि कैलाश नाथ निवासी केदार कॉलोनी पिथौरागढ़ ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसके चचेरे भाई मनोज नाथ पुत्र कृष्ण नाथ निवासी ग्राम सेलीभीड़ा थाना पिथौरागढ़ व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने 21 नवंबर का रात उसके घर में घुसकर उसे जान से मारने की साजिश रची थी, लेकिन वो समय रहते वहां से भाग गया.
पढ़ें- खटीमा में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर्स को गोलियों से किया छलनी, 8 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर हुए फरार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस के सामने चौकाने वाले तथ्य सामने आए. पुलिस ने बताया कि कैलाश नाथ के चचेरे भाई मनोज नाथ का शादी से पहले से ही कैलाश की पत्नी कविता देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के प्रेम प्रसंग में कैलाश नाथ रोडा बन रहा था. इसीलिए दोनों ने कैलाश नाथ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था.
पुलिस ने बताया कि कैलाश नाथ यूपी के लखनऊ में काम करता है. पत्नी कविता देवी ने बहाना बनाकर कैलाश नाथ को लखनऊ से घर पिथौरागढ़ बुलवाया था. कैलाश नाथ के घर पहुंचने पर कविता देवी ने प्रेमी मनोज नाथ और दूसरे आरोपी नवीन नाथ, जो रिश्ते में कैलाश नाथ का चचेरा भाई भी लगता है तीनों ने साथ मिलकर 21 नवंबर की रात को कैलाश की हत्या करने की योजना बनाई है. तीनों का प्लान कैलाश नाथ को गला घोटकर मारने का था, लेकिन कैलाश नाथ को इसी भनक लग गई थी और वो वहां से भाग गया था, जिस कारण उसकी जान बच गई.
पढ़ें- पड़ोसी ने CM हेल्पलाइन नंबर पर की अवैध शराब तस्करी की शिकायत, आबकारी विभाग ने तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा
पुलिस ने इस मामले में कैलाश नाथ की पत्नी और उसके दोनों चचेरे भाइयों मनोज नाथ और नवीन नाथ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.