पिथौरागढ़: बलुआकोट-पय्यापौड़ी सड़क की बदहाली से परेशान लोगों में आक्रोश बना हुआ है. गड्ढों से भरी सड़क से नाराज लोगों ने सड़क चौड़ी करने की मांग को लेकर 100 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मार्ग पर हुए हादसों में अनगिनत लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
दरअसल, बलुआकोट-पय्यापौड़ी की सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के चलते लोगों में दहशत बना हुआ है. सड़क को चौड़ी करने को लेकर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि पय्यापौड़ी से गड़कुना तक 4 किलोमीटर तक की सड़क काफी सकरी है. इस कारण आए दिन सड़क हादसे होने का डर बना रहता है.
यह भी पढ़ें: पंचायती राज संशोधन बिल पर लगी मुहर, दो बच्चों से ज्यादा वाले नेता नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
सड़क चौड़ी करने को लेकर ग्रामीण शासन-प्रशासन के आगे कई बार गुहार लगा चुके हैं. यहां के निवासियों के कई बार विरोध करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के खस्ताहाल होने की वजह से मरीज और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही एम्बुलेंस और गैस की गाड़ी भी गांव तक नहीं पहुंच पाती है. ग्रामणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जाए.