पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल है. ऐसे में इस सड़क को दुरूस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मलबे से पटे रास्तों पर खड़े होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रास्ता खराब होने के कारण कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन इस मार्ग की सुध नहीं ले रहा है.
पढ़ें- मेट्रो को लेकर मदन कौशिक की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रदर्शनकरियों का कहना है कि इस मार्ग से हुड़ेती गांव के ग्रामीणों के साथ ही आसपास की बड़ी आबादी आवागमन करती है, मगर मार्ग की दशा खराब होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बरसात में इस मार्ग पर आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि हुड़ेती गांव को जोड़ने वाली ये सड़क नगरपालिका क्षेत्र में आती है. मगर नगर पालिका भी इस मार्ग की हालत सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने नगरपालिका से तत्काल इस सड़क को सुधारने की मांग की है.
वहीं, ऑलवेदर रोड निर्माण में खड़ी हो रही दिक्कतों को लेकर कांग्रेस ने पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि पिथौरागढ़ से घाट तक ऑलवेदर रोड का निर्माण काफी धीमा हो रहा है. जिस कारण आए दिन ये अहम हाईवे बंद हो रहा है. यही नहीं प्रदर्शकारियों ने कार्यों की गुणवत्ता जांच की भी मांग की है.