गंगोलीहाट: तहसील के ग्राम जड़तोजा के चट्टाबगड़ में खनन माफियाआं के द्वारा रामगंगा नदी पर अवरोध कर खनन करने से नाराज ग्रामीणों ने गंगोलीहाट तहसील कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया और खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि खनन माफियाओं के द्वारा नदी के प्रवाह को रोककर अवैध खनन किया जा रहा है.
खनन से कुछ ही दूरी पर इंटर कॉलेज दुबौला, शिव मंदिर, अस्पताल और कई परिवारों को खतरा बना हुआ है, जिससे कभी भी इस क्षेत्र में बड़ी आपदा आने का डर बना हुआ है. शीघ्र खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर नदी के प्रवाह को खोलने की मांग की गई.
ये भी पढ़ेंः बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कहा- 2022 में जनता देगी जवाब
वहीं, एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. किसी भी हालत में खनन नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने मौके पर राजस्व टीम को भेजकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.