बेरीनाग: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजेएसवाई) के तहत कोटगाड़ी-चौंसाला-नौलड़ा मोटरमार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को भी जानकारी दी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर संबंधित विभाग को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें, कोटगाड़ी-चौंसाला-नौलड़ा में 29 किलोमीटर की सड़क बनाई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि आमथल से लेजम और कौली के आबादी वाले गांव के पास नाली का निर्माण नहीं किया जा रहा हैं. लेजम और कौली के आबादी क्षेत्र के 500 मीटर के दायरे में भी कार्यों की अनदेखी की जा रही है. सड़क निर्माण में बजरी की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि दो सप्ताह पहले ग्रामीणों ने पीएमजेएसवाई के अवर अभियंता को जानकारी दी थी लेकिन विभाग ने उनकी बातों का कोई संज्ञान नहीं लिया. विभाग की उदासीनता से गुस्साए लेजम और कौली के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें-देहरादून, हरिद्वार और लक्सर के कई छात्र यूक्रेन में फंसे, परिजन लगा रहे गुहार