पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक मयूख महर भी गुरुवार को ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आंदोलन को लेकर शासन-प्रशासन के उपेक्षित रवैये पर नाराजगी जताई.
पढ़ें- शिक्षक-पुस्तक आंदोलनः धरने का 24वां दिन, छात्रों को मनाने पर पहुंचे DM, नहीं बनी बात
मयूख महर का कहना है कि पथरोली के लिए लंबे समय से रोड स्वीकृत है, लेकिन धनराशि जारी न होने के कारण सड़क निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ा पा रहा है. ग्रामीण पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, मगर सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- पलायन की मार: पौड़ी के श्रीकोट में 250 साल पुराना घर बहा रहा बदहाली के आंसू
बता दें कि पथरोली गांव के ग्राम प्रधान हरीश चंद्र के नेतृत्व में ग्रामीण 5 किलोमीटर लंबी सड़क की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं. आंदोलन को और बड़ा बनाने के लिए पथरोली के ग्रामीण हर दिन 30 किलोमीटर की दूरी तय कर धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं.