पिथौरागढ़: उत्तराखंड में मंगलवार रात से उच्च हिमलायी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. जिसका लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक काफी संख्या में बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आ रहे है. लेकिन कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी ने उनके लिए मुश्किल खड़ी है. ऐसी ही एक वीडियो पिथौरागढ़ के कालामुनी से सामने आया है, जहां बर्फबारी की वजह से कुछ पर्यटक फंसे गए है. उन्होंने वहां से निकालने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.
वायरल वीडियो में पर्यटक जिले के आपदा प्रबंधन तंत्र और स्थानीय प्रशासन से खासे नाराज नजर आ रहे हैं. वीडियो में पर्यटक साफ कर रहे हैं कि वे भारी बर्फबारी में फंसे हुए थे. आपातकालीन सेवा पर फोन करने पर किसी ने भी फोन नहीं उठाया और न ही कोई उनकी मदद के लिए आया. कालामुनी में फंसे पर्यटक बड़ी मुश्किल से 30 किलोमीटर का पैदल बर्फीला सफर तय कर रात में मुनस्यारी पहुंचे.
पढ़ें- बेखौफ पिंडर नदी का सीना चीर रहे खनन माफिया, तहसील प्रशासन ने 2 ट्रक किए सीज
मुनस्यारी में मंगलवार रात बर्फबारी के कारण पर्यटकों और यात्रियों को खासी फजीहत झेलनी पड़ी. तीन इंच से अधिक बर्फ जमा होने के कारण पर्यटकों समेत कुल 22 लोग कालामुनि में घंटो फंसे रहे. जिसके बाद पर्यटकों ने आपातकालीन सेवा पर फोन किया. लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा.
पर्यटकों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वे स्थानीय प्रशासन को जमकर कोस रहे है. पर्यटकों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवा का व्यवहार पर्यटकों के प्रति निराशाजनक रहा.