ETV Bharat / state

बेरीनाग में लग रहे 25 दिवसीय मेले की अनुमति निरस्त करने की मांग, विहिप और बजरंग दल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - मेला और प्रदर्शनी

बेरीनाग के खेल मैदान में 25 दिवसीय मेले को लेकर विरोध तेज हो गया है. विहिप और बजरंग दल ने इस मामले को लेकर डीएम रीना जोशी से मुलाकात की. डीएम को ज्ञापन सौंपकर दोनों संगठनों के सदस्यों ने मेला निरस्त करने की मांग की.

Berinag fair
बेरीनाग मेला
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:50 AM IST

बेरीनाग: तहसील मुख्यालय स्थित जीआईसी के खेल मैदान में रामपुर के एक व्यक्ति के द्वारा लगाए गए मेला और प्रदर्शनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों ने बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख सोनू पांडे और विभाग मंत्री कैलाश जोशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात की. जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि बेरीनाग में 25 दिवसीय मेले की अनुमति नियमों को ताक में रखकर दी गयी है.

मेला आयोजकों पर लगाया आरोप: ज्ञापन में कहा गया है कि मेले के आयोजक के द्वारा अपने साथियों का सत्यापन भी नहीं किया गया है. जिस पर सिर्फ मेले के आयोजक का ही चालान पुलिस के द्वारा किया गया है. वहीं पूरे खेल मैदान को अपने अधीन कर लिया है. जिससे भर्ती सहित अन्य तैयारी में लगे युवाओं को परेशानी हो रही है. वहीं मेले में बिना जीएसटी के लाखों की सामाग्री बेचने की तैयारी की जा रही है. जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

मेले के आयोजन पर रोक की मांग: ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि मेले में लगाये गये झूले सहित अन्य खतरनाक खेल वाले सिस्टम मानकों के विपरीत लगाये गये हैं. मेले में आये सभी लोगों को मूल निवास स्थान से सत्यापन लाने के बाद स्थानीय स्तर पर सत्यापन करने को कहा जाए. देवभूमि में बिना सत्यापन के यहां पर आकर शांत वातावरण को दूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बजरंग दल और विहिप का कहना है कि शीघ्र मेले की अनुमति निरस्त नहीं होने पर उनके द्वारा पूरे जिले में उग्र आन्दोलन छेड़ा जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री विनीत पाठक, सह जिला संयोजक हरीश खड़ायत, जिला सह बलोपासना प्रमुख धीरज वर्मा सहित आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: बेरीनाग के खेल मैदान पर 25 दिन के लिए मेला आयोजक का कब्जा, अभ्यास करने वाले खिलाड़ी परेशान

बजरंग दल और विहिप ने दी चेतावनी: उधर बेरीनाग में भी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इन्द्र धानिक और पूर्व बजरंग दल संयोजक विनोद पाठक ने बिना मूल निवास के सत्यापन के यहां पर आकर नियमों के खिलाफ मेला लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. विदित है बेरीनाग पुलिस के द्वारा दो दिन पूर्व मेले के आयोजक रामपुर निवासी मोहम्मद फुरकान का सत्यापन नहीं करने पर पांच हजार का चालान किया था.

बेरीनाग: तहसील मुख्यालय स्थित जीआईसी के खेल मैदान में रामपुर के एक व्यक्ति के द्वारा लगाए गए मेला और प्रदर्शनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों ने बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख सोनू पांडे और विभाग मंत्री कैलाश जोशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात की. जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि बेरीनाग में 25 दिवसीय मेले की अनुमति नियमों को ताक में रखकर दी गयी है.

मेला आयोजकों पर लगाया आरोप: ज्ञापन में कहा गया है कि मेले के आयोजक के द्वारा अपने साथियों का सत्यापन भी नहीं किया गया है. जिस पर सिर्फ मेले के आयोजक का ही चालान पुलिस के द्वारा किया गया है. वहीं पूरे खेल मैदान को अपने अधीन कर लिया है. जिससे भर्ती सहित अन्य तैयारी में लगे युवाओं को परेशानी हो रही है. वहीं मेले में बिना जीएसटी के लाखों की सामाग्री बेचने की तैयारी की जा रही है. जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

मेले के आयोजन पर रोक की मांग: ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि मेले में लगाये गये झूले सहित अन्य खतरनाक खेल वाले सिस्टम मानकों के विपरीत लगाये गये हैं. मेले में आये सभी लोगों को मूल निवास स्थान से सत्यापन लाने के बाद स्थानीय स्तर पर सत्यापन करने को कहा जाए. देवभूमि में बिना सत्यापन के यहां पर आकर शांत वातावरण को दूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बजरंग दल और विहिप का कहना है कि शीघ्र मेले की अनुमति निरस्त नहीं होने पर उनके द्वारा पूरे जिले में उग्र आन्दोलन छेड़ा जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री विनीत पाठक, सह जिला संयोजक हरीश खड़ायत, जिला सह बलोपासना प्रमुख धीरज वर्मा सहित आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: बेरीनाग के खेल मैदान पर 25 दिन के लिए मेला आयोजक का कब्जा, अभ्यास करने वाले खिलाड़ी परेशान

बजरंग दल और विहिप ने दी चेतावनी: उधर बेरीनाग में भी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इन्द्र धानिक और पूर्व बजरंग दल संयोजक विनोद पाठक ने बिना मूल निवास के सत्यापन के यहां पर आकर नियमों के खिलाफ मेला लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. विदित है बेरीनाग पुलिस के द्वारा दो दिन पूर्व मेले के आयोजक रामपुर निवासी मोहम्मद फुरकान का सत्यापन नहीं करने पर पांच हजार का चालान किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.