श्मशान की भूमि पर कब्जे का विरोध, सफाई कार्य बाधित करने की चेतावनी - pithoragarh news
पिथौरागढ़ में वाल्मीकि समाज ने श्मशान की भूमि पर कब्जे के विरोध में डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया.
पिथौरागढ़: वाल्मीकि समुदाय ने श्मशान की भूमि पर कब्जे के विरोध में पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कुछ लोगों ने उनकी श्मशान की जमीन पर कब्जा कर लिया है. यही नहीं उनके समुदाय के साथ कब्जाधारी गलत व्यवहार भी कर रहे हैं. वाल्मीकि समुदाय ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी भूमि को कब्जाधारियों ने मुक्त नहीं किया गया तो वे सफाई कार्य नहीं करेंगे.
बता दें कि एन्चोली स्थित श्मशान भूमि पर कब्जे की शिकायत को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. वहीं वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि 1962 में आवंटित सार्वजनिक श्मशान की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में रखे गए PRD कर्मियों का धरना जारी, कांग्रेस ने किया समर्थन
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भू-माफिया द्वारा कब्जे के बाद 30 नाली श्मशान भूमि आज 2 नाली में सिमट कर रह गई है. वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो वे धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही नगर में सफाई कार्य पूरी तरह बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.