पिथौरागढ़: उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती की परीक्षा केंद्र बाहरी राज्यों में बनाए जाने पर सीमांत जिले के बेरोजगार गुस्साएं हुए हैं. नाराज युवाओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य के नजदीकी जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
बता दें कि आपको बता दें कि उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड ने सहकारी बैंक में 422 रिक्त पदों के लिए फरवरी माह में अधिसूचना जारी की थी. जिसमें पिथौरागढ़ जिले में क्लर्क के लिए 26, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के लिए 3, जूनियर शाखा प्रबंधक के लिए 13, डिप्टी जर्नल मैनेजर के लिए 10 पदों के लिए आवेदन किया गया है.
17 जून उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती का परीक्षा होनी है. जिसके लिए यूपी, दिल्ली, पंजाब और उड़ीसा में परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जिसे लेकर सीमांत जिले के युवा आक्रोशित हैं. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि बाहरी राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाकर सरकार बेरोजगारों पर बेवजह आर्थिक बोझ डाल रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.