पिथौरागढ़: लॉकडाउन के नियमों के पालन के लिए लोग अलग-अलग तरीके से कोशिशें कर रहे हैं. कुछ लोग मैसेज के जरिए इसके फायदे बता रहे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो गानों के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.वहीं धारचूला में रहने वाली उपासना फिरमाल ने भी बेहतरीन गाना सोशल मीडिया में जारी किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज बढ़ने के बावजूद उत्तराखंड में हालात बेहतर, संक्रमण रोकने में बना देश का तीसरा राज्य
उपासना का ये गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. उपासना फिरमाल देहरादून में पढ़ाई करती हैं. इसके साथ ही उन्हें म्यूजिक कम्पोज, सिंगिंग और कविता लिखने का भी शौक हैं. उपासना फिरमाल के पिता मोहन सिंह फिरमाल भी लोकगायक हैं.