पिथौरागढ़: देश में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों के विरोध में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दामों को वापस लेने की मांग की है. यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिलहाल कच्चे तेल की कीमतें सबसे कम हैं, लेकिन केंद्र सरकार लगातार मूल्य में वृद्धि कर रही है.
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध तेज हो गया है. बुधवार को यूकेडी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यूकेडी नेता काशी सिंह ऐरी का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण देश की जनता आर्थिक संकट से जूझ रही है और उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है.
पढ़ें- हल्द्वानी: मॉनसून में उछला टमाटर, बाकी सब्जियों के भी बढ़ सकते हैं भाव
काशी सिंह ऐरी ने कहा कि वर्तमान समय में क्रूड ऑयल सस्ता है. इसके बावजूद डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि की जा रही है. इसके पीछे सरकार की क्या मंशा है, उसे जनता को बताना चाहिए. पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई भी आसमान छू रही है. ऐसे में अगर सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं लेती तो यूकेडी उग्र आंदोलन को बाध्य होगा.