पिथौरागढ़: यूकेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी अपनी पेंशन का 30 प्रतिशत हिस्सा सीएम राहत कोष में दान करेंगे. इस मामले में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा है. ऐरी का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उन्होंने छ माह तक अपनी पेंशन का 30 फीसदी हिस्सा सीएम राहत कोष में देने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन खाना मंगाने से लोग कर रहे परहेज, जानिए क्या है दिल्ली कोरोना कनेक्शन
बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में हर कोई सरकार की मदद के लिए आगे आ रहा है. यूकेडी के वरिष्ट नेता काशी सिंह ऐरी ने भी अपनी पेंशन का 30 फीसदी हिस्सा सीएम राहत कोष में देने का फैसला लिया है. विधानसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में ऐरी ने कहा कि कोरोना वायरस के कहर के बाद पूरा प्रदेश आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. ऐसी मुश्किल घड़ी में वे छ माह तक अपनी पेंशन का 30 प्रतिशत हिस्सा सीएम राहत कोष में देना चाहते हैं.
विधायक ऐरी का कहना है कि कोरोना संकट के दौर में यूकेडी स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर ही रही है. साथ ही वे सरकार को भी अपनी तरफ से पूरी मदद कर रहे हैं. ऐरी के साथ ही यूकेडी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा ने भी राज्य आंदोलनकारी की छ माह की पूरी पेंशन सीएम राहत कोष में देने का फैसला लिया है.