बेरीनाग: पर्वतीय अंचलों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, बेरीनाग थल मोटरमार्ग पर हजेती के पास एक कार खाई में गिर गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर में भर्ती किया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
एसआई सोमेन्द्र ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर ले गए और वहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घायलों के नाम विवेक भट्ट निवासी गुनशेरागांव, जाजरदेवल पिथौरागढ़, संजय खनका, निवासी सिरोली गांव थाना थल है.
पढ़ें-पूर्ति निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित
गौर हो कि बीते दिन गंगोलीहाट के खिरमांडे में एक कार खाई में गिर गई थी, जिसमें एक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.